मेलबोर्न में दूसरे टेस्ट में धमाल मचा सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, आँकड़े दे रहे हैं गवाही
Published - 23 Dec 2020, 11:20 AM

Table of Contents
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला (बॉक्सिंग डे टेस्ट) 26 दिसंबर से मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम जीत की उम्मीद से मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम पहले मैच में हार के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली और मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में यह टेस्ट मैच जीतना इतना आसान नहीं होने वाला है। लेकिन अगर टीम के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते है तो टीम इंडिया के लिए मैच में जीत हासिल करना आसान हो सकता है।
अगर भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो टीम के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके प्रदर्शन मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर काफी अच्छे रहे हैं। हम बात करेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिनके आँकड़े मेलबोर्न के मैदान पर काफी अच्छे रहे हैं।
अजिंक्य रहाणे
दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के कंधे पर होगी, उनके लिए सबसे अच्छी बात यह है की उनके आँकड़े इस मैदान पर काफी बेहतरीन रहें है। अगर मेलबोर्न के मैदान पर अजिंक्य रहाणे के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक 2 मैच इस मैदान पर खेले।
अजिंक्य रहाणे ने 2 मैचों में कुल 230 रन बनाए, अगर उनके बल्लेबाजी औसत की बात करें तो वह इस मैदान पर 57.5 की औसत से रन बनाते है। अजिंक्य रहाणे इस मैदान पर 147 रनों की शानदार पारी भी खेल चुके है अब भारतीय क्रिकेट टीम को अजिंक्य रहाणे से दूसरे मैच में भी यही उम्मीद होगी।
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली की गैरमौजूदगी में पुजारा पर भारतीय क्रिकेट टीम की काफी जिम्मेदारी होने वाली है। पुजारा पिछले टेस्ट मैच में सिर्फ पहली पारी में संतोषजनक प्रदर्शन किए थे। दूसरी पारी में पुजारा खाता भी नहीं खोल सके थे। अब टीम को दूसरे टेस्ट में उनसे काफी उम्मीद होगी।
पुजारा के आंकड़ों पर नजर डाले तो मेलबोर्न के मैदान पर उनके आँकड़े भी काफी बेहतरीन रहे हैं। उन्होंने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर कुल 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 152 रन बनाए। पुजारा इस दौरान 1 शतक भी इस मैदान पर लगा चुके हैं। टीम को उम्मीद होगी को पुजारा अपना बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार रखेंगे।
उमेश यादव
मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद उमेश यादव को अब टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी लेनी होगी। उमेश यादव मौजूद भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज है, ऐसे में उनपर टीम की जिम्मेदारी काफी अधिक होने वाली है।
उमेश याद के आंकड़ों पर नजर डाले तो उन्होंने अब तक मेलबोर्न के मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उमेश यादव ने मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 2 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4 पारी में गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट झटके। उम्मीद है की उमेश आगामी मैच में भी धमाल मचाएंगे।
जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से पिछले दौरे पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था। साल 2018 के दौरान जसप्रीत बुमराह ने जब मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला तो उन्होंने धमाल मचा दिया।
बुमराह ने 1 मैच की 2 पारियों में कुल 9 बल्लेबाजों को आउट करके वापस पवेलियन भेजा था। बुमराह से जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या वह दूसरे टेस्ट मैच में धमाल मचाएंगे। हालांकि आंकड़ों को देखते हुए लगता है की वह दूसरे मैच में कमाल कर सकते हैं।