हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का हुआ ऐलान, अब वर्ल्ड कप 2023 में खेलते आएगा नजर!

Published - 20 Oct 2023, 09:27 AM

This player can replace Hardik Pandya in Team India in World Cup 2023

Hardik Pandya-Shivam Dube: बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की. भारत ने यह मैच 7 विकेट से जीता. इस मैच में भारत को बड़ा झटका लगा. मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए. इस वजह से वह 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से बाहर हो गए है. बता दें कि अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनकी जगह शिवम दुबे को टीम इंडिया में शामिल कर सकती है.

Hardik Pandya के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी की हो सकती है वापसी

Hardik Pandya replacement

बीसीसीआई ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम के साथ उड़ान नहीं भरेंगे। वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी अपनी चोट के जाएंगे. वहां इंग्लैंड के एक विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज करेंगे और उन्हें इंजेक्शन देंगे.

उनकी वासपी 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच में बताई जा रही है. लेकिन अगर वह इस मैच में भी नहीं आते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए चिंता की बात हो सकती है. अगर हार्दिक की चोट गंभीर हुई तो वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में टीम प्रबंधन शिवम दुबे (Shivam Dube )को भारत के साथ शामिल कर सकता है.

शिवम दुबे ऐसा रहा है प्रदर्शन

Shivam Dubey (2)

आपको बता दें कि शिवम दुबे (Shivam Dube) हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तरह बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. लेकिन वह हार्दिक जितने प्रतिभाशाली नहीं हैं. उनकी बल्लेबाजी बेहद शानदार है, वह मैदान में बड़े-बड़े शॉट लगा सकते हैं. वह फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं. लेकिन गेंदबाजी में वह हार्दिक जितने किफायती नहीं हैं. अक्सर वह अपनी ही गेंदबाजी से पिट जाते हैं. हालाँकि, अगर वह अपनी गेंदबाजी में सुधार करते हैं. तो उनके लिए टीम इंडिया में शामिल होने के दरवाजे खुल सकते हैं.

अब तक ऐसा रहा है शिवम दुबे का अंतर्राष्ट्रीय करियर?

आपको बता दें कि शिवम दुबे (Shivam Dube) ने 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 1 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने अपने एकमात्र वनडे मैच में 9 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 6 विकेट अपने नाम किए हैं. अगर उनके लिस्ट ए करियर की बात करें तो उन्होंने 52 मैचों में 922 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने 37 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: ‘वो अपने लिए खेल रहा..’ केएल राहुल ने विराट कोहली के शतक पर दे डाला ऐसा बयान, सुनकर फैंस को नहीं होगा यकीन

Tagged:

team india World Cup 2023 hardik pandya Shivam Dube
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर