एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित हो सकता ये खिलाड़ी, इसी की वजह से हाथ से फिसल सकती ट्रॉफी
Published - 05 Sep 2025, 05:24 PM | Updated - 05 Sep 2025, 05:29 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 शुरू होने में बस 4 दिन बचे हैं। भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलने वाली है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम इंडिया की एक बड़ी कमज़ोरी सामने आई है। वो एक खिलाड़ी जिसका प्रदर्शन भारतीय टीम को टूर्नामेंट में कमज़ोर बना सकता है, जिससे टीम ट्रॉफी से भी हाथ धो सकती है। अब ये खिलाड़ी कौन है? आइए पहले इसके बारे में जानते हैं।
Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की कमज़ोर कड़ी है ये खिलाड़ी?
बता दें कि हर्षित राणा को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम में सेलेक्टर्स ने चुना है। हर्षित का हालिया प्रदर्शन फिलहाल कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद गौतम गंभीर ने उन्हें मौका दिया है। उन्होंने अब तक सिर्फ़ एक टी20 मैच खेला है, जिसमें 3 विकेट ज़रूर लिए हैं। लेकिन उनकी इकॉनमी काफ़ी ज़्यादा रही है। इतना ही नहीं, दूसरे फ़ॉर्मेट में भी उनकी इकॉनमी अच्छी रही है।
ये भी पढिए : जसप्रीत-हर्षित OUT, संजू-कुलदीप IN..., एशिया कप के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया की प्लेइंग-XI
हर्षित राणा ने विकेट लेने के साथ लुटाए हैं खूब रन
हर्षित राणा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट ज़रूर लिए हैं। लेकिन उनकी इकॉनमी हमेशा से चिंता का विषय रही है। अगर उनके द्वारा खेले गए हर टी20 मैच में उनके प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 8 की इकॉनमी से 3 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल में भी उनका हाल कुछ ऐसा ही रहा है।
उन्होंने आईपीएल में 33 मैच खेले हैं। हैरानी की बात यह है कि 9 की इकॉनमी से रनों की बौछार कर 40 विकेट लिए हैं। इससे समझा जा सकता है कि अगर हर्षित एशिया कप (Asia Cup 2025) के लिए प्लेइंग लाइन-अप में जगह बनाते हैं, तो उनके लिए किफायती रन देकर विकेट लेना एक बड़ा चैलेंज होगा। अगर इसमें वो नाकामयाब होते हैं तो ये भारत के लिए हार का कारण भी हो सकता है।
भारत के लिए हर्षित हैं सबसे बड़ी समस्या
टी20 में गेंदबाज़ों के लिए अक्सर कहा जाता है कि आप विकेट भले ही कम लें। लेकिन ज़्यादा रन न दें, क्योंकि यह फ़ॉर्मेट बहुत छोटा होता है। इसमें रन बनाना आसान नहीं होता, इसलिए गेंदबाज़ी करने वाली टीम को बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को कम से कम रन देने चाहिए। इससे जीतने की संभावना उतनी ही ज़्यादा होती है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी समस्या हर्षित राणा हैं। अगर उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिलती है तो वो रन लुटाने में काफी माहिर हैं और उनकी यही कला टीम को ले डूब सकती है।
आईपीएल 2025 में हर्षित का औसतन रहा है प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में हर्षित राणा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों में 15 विकेट लिए। उनका इकॉनमी रेट 10.18 रहा। हालाँकि, कुछ मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया। एक मैच में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पावरप्ले में तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। इसके अलावा, पिछले टूर्नामेंट में भी उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का कार्यक्रम
ग्रुप स्टेज (Group Stage)
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर