ऋषभ पंत हुए इंग्लैंड दौरे से बाहर, तो धोनी के खास यार को सालों बाद मिला टीम इंडिया में कमबैक का मौका
Published - 24 Jul 2025, 01:07 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:23 AM

Table of Contents
23 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में शुरू हुए चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं. बुधवार को पहले दिन के खेल के दौरान उनके पैर पर चोट आ गई थी, जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया.
वहीं, अब खबर आ रही है कि वह मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ताओं ने एमएस धोनी के खास खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया. लम्बे समय के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
Rishabh Pant हुए इंग्लैंड सीरीज से बाहर
मैनचेस्टर में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला खेला जा रहा है. 23 जुलाई से शुरू हुए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. यशस्वी जायसवाल की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम शानदार शुरुआत करने में सफल रही. हालांकि, इस दौरान उसको भारी नुकसान झेलना पड़ा.
दरअसल, तीसरे सेशन के दौरान स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह चोटिल हो गए, जिसके चलते उन्हें अस्पताल स्कैन के लिए ले जाया गया. वहीं , अब रिपोर्ट्स आई है कि वह इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और उन्हें पांचवें टेस्ट से भी बाहर होना पड़ा है. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रहे इस खिलाड़ी की टीम को आगामी मैच में काफी कमी खल सकती है.
इस खिलाड़ी ने किया Rishabh Pant को रिप्लेस!
वैसे तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ओवल टेस्ट मैच के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के रिप्लेसमेंट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो चयनकर्ता एमएस धोनी के खास कहे जाने वाले युवा खिलाड़ी ईशान किशन को टीम में जगह दे सकते हैं.
पिछले दो सालो से टीम में वापसी का इंतज़ार कर रहे इस बल्लेबाज़ को इंग्लैंड दौरे नजरअंदाज कर दिया गया था. लेकिन अब ऋषभ पंत की इंजरी ने उनके लिए टीम के दरवाजे खोल दिए हैं. बता दें कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ड्राप हो जाने के बाद ईशान किशन ने काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप डिविजन 1 में खेलने का फैसला किया था.
इंग्लैंड में मचाया धमाल
इंग्लैंड में मौजूद ईशान किशन का काउंटी क्रिकेट चैंपियनशिप डिविजन 1 में बल्ला जमकर गरज रहा है. नॉटिंघमशायर की और से खलेते हुए उन्होंने पिछले दो मैच में 77 और 87 रनो की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा उन्होंने बतौर विकेटकीपर भी वह कमाल के नजर आए.
इस प्रदर्शन के बाद उनकी टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री हो सकती है. 27 वर्षीय बल्लेबाज़ ने भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 78 रन निकले. जबकि 27 वनडे में उनके नाम 933 रन दर्ज हैं. 32 टी20 में उन्होंने 796 रन बनाए. बता दें कि ईशान किशन को नवंबर 2023 के बाद से ही राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली है.
- ऋषभ पंत हुए बाहर: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन पैर में चोट लगने के कारण ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पूरी इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब वह ओवल टेस्ट में भी नहीं खेल पाएंगे.
- ईशान किशन को मिल सकता है मौका: एमएस धोनी के करीबी माने जाने वाले ईशान किशन को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया में जगह मिलने की संभावना है. पिछले दो साल से वह टीम इंडिया में वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं.
- काउंटी क्रिकेट में धमाल: इंग्लैंड में नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने हाल के दो मैचों में 77 और 87 रनों की शानदार पारियां खेलीं और विकेटकीपिंग में भी प्रभावित किया.
- भारत के लिए खेले हैं दो टेस्ट मैच: किशन ने अब तक भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 78, 933 और 796 रन बनाए हैं.
- 2023 के बाद पहली बार मौका: नवंबर 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे किशन को पंत की इंजरी के कारण एक बार फिर खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर, तो कोच गंभीर का खास खिलाड़ी फील्ड पर करेगा रिप्लेस
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर