भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। इस टी20 सीरीज के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill), ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाएगा। उनकी जगह नए युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाएगा।
शुभमन गिल की जगह टीम में एक ऐसा खिलाड़ी खेलता हुआ नजर आएगा जिसने आईपीएल में अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था। अगर इस सीरीज में उस खिलाड़ी में उसी तरह का प्रदर्शन दोहरा दिया तो शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम इंडिया में वापसी भी खतरे में पड़ सकती है।
यह भी पढ़िए- लियाम लिविंगस्टोन ने 24 करोड़ी गेंदबाज का रातों-रात खत्म किया करियर, 1 ओवर में ही पूरे कर डाले सारे अरमान
Shubman Gill की जगह खेलेंगे अभिषेक शर्मा
बांग्लादेश के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह अभिषेक शर्मा को जगह दी जा रही है। अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की थी और टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हुए नजर आए थे।
उसी प्रदर्शन के दम पर इस बार उनको बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में जगह मिल रही है। जिम्मबाब्वे के साथ हुई सीरीज में भी उन्होंने ताबड़तोड़ शतक जड़ा था।
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में दिखाया था दम
दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। सनराइजर्स की तरफ से उन्होंने पिछले आईपीएल में 16 मैच खेले थे। इन मुकाबलों में उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर टीम को कई बार ताबड़तोड़ शुरूआत दिलवाई थी और अपनी टीम को एकतरफा मैच जिताए थे।
16 मैचों में उन्होंने 204.21 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 484 रन बना डाले थे। उनकी पहचान एक ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज के रूप में हो रही है और अगर इसी तरह से टीम इंडिया के लिए भी उनका प्रदर्शन जारी रहता है तो मैनेजमेंट उनको आने वाले समय में भी टीम में शामिल करेगा जिससे उनके दोस्त शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह टी20 टीम में खतरे में पड़ सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में कई खिलाड़ियों की वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में कई खिलाड़ियों की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस बार हर्दिक पांड्या की वापसी तय नजर आ रही है तो वहीं विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन पहली पसंद होंगे।
ईशान किशन को ईरानी कप खेलना है तो उनको अभी टीम इंडिया में वापसी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज जिम्मबाब्वे के खिलाफ खेली थी तो उसके आधार पर भी टीम में सेलेक्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़िए- कमिंडु मेंडिस के बल्ले से निकली रिकॉर्ड की झड़ी, 8 मैचों में रच दिए कीर्तिमान, नहीं कर पाए रोहित-विराट