IPL 2025 से पहले संजू सैमसन पर गिरेगी गाज, अब इस खिलाड़ी को RR सौंपेगी कप्तानी का ज़िम्मा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Jos Buttler can become captain of Rajasthan in place of Sanju Samson before IPL 2025.

संजू सैमसन (Sanju Samson)राजस्थान रॉयल्स की ओर से साल 2021 से कप्तानी का ज़िम्मा संभाल रहे हैं, हालांकि उनकी कप्तानी में टीम ने एक भी खिताब अपने नाम नहीं किया. साल 2022 में इस टीम ने फाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित किया था. लेकिन गुजरात ने इस टीम को हरा दिया. अब माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 सीज़न से पहले संजू को कप्तानी से हटाकर दूसरे खिलाड़ी को ज़िम्मा दिया जा सकता है.

Sanju Samson का कटेगा पत्ता!

  • संजू सैमसन (Sanju Samson )की अगुवाई में राजस्थान ने साल 2024 में भी प्लेऑफ में अपनी जगह को सुनीश्ति किया. लेकिन टीम बड़े मैच में फ्लॉप साबित होती है.
  • पिछले तीन सीज़न से राजस्थान का लीग चरण में शानदार प्रदर्शन रहता है लेकिन बात जब नॉकआउट मुकाबले की आती है तो इस टीम को विरोधी टीम के सामने घुटने टेकने पड़ते हैं.
  • ऐसे में अब राजस्थान भी आगामी सीज़न के लिए अपने कप्तान में बड़ा बदलाव कर सकती है. संजू सैमसन की जगह पर मैनेजमेंट एक इंग्लिश खिलाड़ी पर दांव खेल सकता है.

इस खिलाड़ी को ज़िम्मेदारी!

  • संजू की जगह जोस बटलर आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बन सकते हैं. बतौर खिलाड़ी उन्होंने आईपीएल में खूब रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल में वो लगातार रन भी बना रहे हैं.
  • इस लिहाज़ से मैनेजमेंट संजू की जगह बटलर को कप्तानी का जिम्मा सौंप सकता है. बटलर अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को टी-20 विश्व कप 2022 में चैंपियन भी बना चुके हैं. ऐसे में वो संजू की जगह पर प्रबल दावेदार हैं.
  • बतौर कप्तान उनका आंकड़ा भी बेहतरीन रहा है. बटलर ने अब तक इंग्लैंड के लिए सफेद गेंद प्रारूप में 77 मैच में कप्तानी की है, जिसमें इंग्लैंड ने 40 मुकाबले जीते हैं, जबकि 37 मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

संजू का बतौर कप्तान आंकड़ा

  • संजू साल 2021 से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि राजस्थान ने उनकी कप्तानी में खेले गए 60 मैच में 31 मुकाबले में जीत, जबकि 29 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
  • हालांकि अब मैनेजमेंट संजू की जगह बटलर को कप्तानी सौंप सकता है. राजस्थान ने साल 2008 में शेन वॉर्न की अगुवाई में पहला खिताब जीता था. इसके बाद से टीम 16 साल के सूखे को झेल रही है.

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: मोर्कल या जहीर खान नहीं, 235 विकेट लेने वाला ये भारतीय दिग्गज बनेगा गेंदबाजी कोच, इस खबर ने मचा दिया तहलका

rajasthan royals Sanju Samson jos buttler IPL 2025