KKR का ये खिलाड़ी बनेगा नया मेंटॉर, कमान संभालते ही गौतम गंभीर के इन 3 लाडलो की कर देगा टीम से छुट्टी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
KKR का ये खिलाड़ी बनेगा नया मेंटॉर, गौतम गंभीर के इन 3 चहेतों की टीम से कर देगा छुट्टी 

KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लगा है. साल 2024 में केकेआर को तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर की टीम से विदाई हो चुकी है. गंभीर मेंटॉर की भूमिका निभा रहे थे.

रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑल राउंडर जैक कैलिस (Jacques Kallis) को KKR का नया मेंटॉर चुना जा सकता है. उनके टीम में शामिल होने के बाद गंभीर के इन 3 फेवरेट खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. आखिर कौन है वह प्लेयर्स आइए उनके बारे में जानते हैं.

1. श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान है. उनकी कैप्टेंसी में केकेआर IPL 2024 में चैंपिययन बनीं. अय्यर को गौतम गंभीर का काफी करीबी माना जाता है.  पिछले साल गंभीर और अय्यर के बीच मैदान पर अच्छी बाउडिंग देखने को मिली थी.लेकिन, IPL 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. जहां फ्रेंचाइजी अधितम 3 प्लेयर ही रिटेन कर सकती है.

रिपोर्ट्स की माने तो अय्यर को रिलीज किया जा सकता है. फ्रेंचाइजी उनकी जगह किसी खिलाड़ी को कप्तान बना सकती है. अय्यर इन दिनों अपनी पीठ के दर्द से भी जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से वह मौजूदा समय में टीम इंडिया का हिस्सा भी नहीं ऐसे, फ्रेंचाइजी अय्यर की फिटनेस को देखते हुए कप्तान के तौर पर रिस्क नहीं लेना चाहेगी.

2. नीतीश राणा

KKR के खिलाड़ी नीतिश राणा के लिए पिछला साल आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा. उन्हें अय्यर की वापसी के बाद मौके नहीं मिले. नीतीश को पूरे सीजन केवल 2 मैचों में शामिल किया. जिसमें वह फ्लॉप साबित हुए. नीतिश राणा ने 2 मैचों में 21 की खराब औसत से 42 रन बनाए.

IPL 2025 से पहले रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नीतिश राणा का नाम भी शामिल किया जा सकता है. पिछले साल राणा चोटिल भी हो गए थे. जिसकी वजह से उन्हें कुछ मैचों से बाहर कर दिया गया था. अगर जैक कैलिस (Jacques Kallis) को बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो वह फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

3. सुनील नारायण

इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम ऑल राउंडर सुनील नारायण है. पिछले साल गौतम गंभीर की नेतृत्व में उन्हें पारी की शुरूआत करने के मौके दिए. उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए गंभीर का आभार भी वयक्त किया था. लेकिन, अब उनकी टीम से छुट्टी हो चुकी है.

अगले साल मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी मजबूरन उनका साथ छोड़ सकती है. बता दें कि नारायण ने साल 2014 में 14 मैच खेले और 488 रन बनाए.  इस दौरान 3 अर्धशतक भी जड़े. वहीं गेंदबाजी पर नजर डाले तो उन्होंने 17 विकेट भी लिए. इस दौरान उनके इकॉनॉमी 7 से नीचे रही.

यह भी पढ़े:  ‘गेंद मैनें फेंकी लेकिन विकेट उसका..’, आवेश खान ने क्रिकेट में पेश की ऐसी मिसाल, जिसे जान आप भी उनके जज्बे को करेंगे सलाम

shreyas iyer Jacques Kallis kkr Sunil Narine Goutam Gambhir Nitish Nana