बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पूरी सीरीज में टीम इंडिया के लिए विलेन बना ये खिलाड़ी, भारतीय टीम की इज्जत पर लगाया दाग

Published - 05 Jan 2025, 06:51 AM

Border Gavaskar Trophy

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय के बाद अपने हाथों में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) थामी है। साल 2014/15 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑसट्रेलिया ने इस सीरीज में जीत हासिल की है। इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया जिसके चलते टीम इंडिया को सीरीज में हार झेलनी पड़ी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की सीरीज में टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी ने विलेन बनने का काम किया है। हर किसी को इस खिलाड़ी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया की किस्मत डुबाने का काम किया है…

यह भी पढ़िए- जसप्रीत बुमराह की चोट हुई गंभीर, सिडनी टेस्ट में भी नहीं की वापसी, इतने महीनों के लिए क्रिकेट से हुए बाहर

टीम इंडिया ने गंवाई बॉर्डर गावस्कर सीरीज

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए टीम इंडिया ने बड़े ही शानदार तरीके पर्थ में जीत के साथ शुरूआत की लेकिन इसके बाद खेले गए 4 मुकाबलों में भारतीय टीम के हाथ केवल निराशा लगी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज के तीन मुकाबलों में जीत हासिल की और 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। आपको बता दें साल 2014/15 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया ने ये सीरीज जीती है।

विराट कोहली बने भारत के लिए विलेन

Border Gavaskar Trophy

टीम इंडया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से इस सीरीज में हर किसी को बहुत उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने हर किसी को निराश करने का काम किया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की पूरी सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा और वो केवल 1 शतक ही बना पाए। विराट कोहली ने इस सीरीज के 5 मैचों की 9 पारियों में 190 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 23.75 का रहा है। पर्थ में उनके शतक को निकाल दें तो वो 8 पारियों में केवल 90 रन ही बना बाए और हर बार ऑफ स्ट्म्प की गेंद का शिकार बने।

कोहली की फॉर्म बनी भारत के लिए सर दर्द

साल 2023 में खेले गए विश्व कप के बाद की बात करें तो विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब ही रहा है। टी20 विश्व कप के फाइनल में खेली उनकी पारी को निकाल दें तो उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने बारत के लिए 10 मुकाबले खेले हैं जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 417 रन बनाए हैं वो भी महज 24.52 की खराब औसत के साथ। उनका खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

यह भी पढ़िए- बुमराह के बाद एक और बुरी खबर, सिडनी टेस्ट खत्म होने के साथ चोटिल हुआ ये खूंखार बल्लेबाज

Tagged:

Virat Kohli team india Border-Gavaskar trophy Border Gavaskar Trophy 2024-25