भारत-पाकिस्तान मैच से पहले ही टीम इंडिया से डरा ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, अभिषेक शर्मा से कुटाई के आ रहे बुरे सपने
Published - 13 Sep 2025, 01:01 PM | Updated - 13 Sep 2025, 01:26 PM

Table of Contents
IND vs PAK: एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है, कई मुकाबले भी खेले जा चुके हैं। भारतीय टीम ने भी यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेल लिया है जिसमें भारत ने बड़ी आसानी से जीत हासिल की है, और अब भारतीय टीम को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को मुकाबला खेलना है।
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपनी कमर कस चुकी है और तैयार नजर आ रही है। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में ओमान को बड़ी आसानी से हराया और अब एक बड़े आत्मविश्वास के साथ पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ उतरती नजर आएगी। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को अभिषेक शर्मा का डर सता रहा है। आखिर वह पूर्व खिलाड़ी कौन है हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताते हैं।
वसीम अकरम ने दिया चौंकाने वाला बयान
पाकिस्तान की टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Waseem Akram) ने सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के माइंडसेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, "टीम इंडिया के खिलाड़ियों का माइंडसेट बिल्कुल अलग है। वो बेख़ौफ़ अंदाज से क्रिकेट खेल रहे हैं और यह एकदम से नहीं हुआ है बल्कि एक प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ा है।"
उन्होंने आगे कहा कि भारत की घरेलू क्रिकेट में जो T20 के मुकाबले होते हैं वह काफी शानदार तरीके से आयोजित किए जाते हैं। खिलाड़ियों को वहां पर तैयार किया जाता है और जब यही क्रिकेटर टीम इंडिया में आता है तो शानदार प्रदर्शन करता है।
अभिषेक शर्मा ने की जमकर तारीफ
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम के बीच होने वाले मुकाबले से पहले वसीम अकरम ने टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि यह खिलाड़ी जिस तरह से बल्लेबाजी करता है वह काफी लाजवाब है। T20 में उनका स्ट्राइक रेट 190 से ऊपर का है वह तेजी से रन बनाते हैं और इसकी वजह आईपीएल और भारत का घरेलू क्रिकेट है।
IND vs PAK मैच से पहले डर का माहौल
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले इस महा मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खेमे में इस वक्त डर का माहौल है। अलग-अलग टीवी चैनल में भारत के खिलाड़ियों की प्लानिंग को लेकर बात चल रही है। खास तौर पर अभिषेक शर्मा को लेकर यह कहा जा रहा है कि अगर वह 6 ओवर तक बल्लेबाजी करने रुक गए तो पाकिस्तान की टीम का मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा।
भारत के खिलाफ मैच से पहले अभिषेक शर्मा का ख़ौफ़
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले से पहले इस वक्त पूरे पाकिस्तान में सिर्फ अभिषेक शर्मा का डर है। और उसकी वजह यह है कि अभिषेक शर्मा पहली गेंद से छक्के चौके जड़ते हैं। यूएई के खिलाफ उन्होंने मैच की पहली दो गेंद पर एक छक्का और एक चौका लगाया था। ऐसे में इस वक्त पाकिस्तान डरे हुए हैं कि अगर अभिषेक शर्मा शुरुआती ओवरों में आउट नहीं हुई तो वह T20 क्रिकेट में शतक बेहद आसानी से जड़ते हैं।
अभिषेक शर्मा का T20 करियर
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच से पहले अगर भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के T20 करियर की बात की जाए तो युवा बल्लेबाज ने अब तक 18 T20 मुकाबला टीम इंडिया के लिए खेले हैं। जिसमें उन्होंने अपने बल्ले से 565 रन बनाए हैं उनका औसत 33.24 का है और स्ट्राइक रेट 193.50 का है। दो शतक और दो अर्धशतक अपने करियर में वह अब तक जड़ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होने के 36 घंटे पहले BCCI ने उठाया बड़ा कदम, अब जो फैंस चाहते थे वही करने का किया फैसला