पाकिस्तान के खूंखार गेंदबाज ने जताई भारत से खेलने की इच्छा, बोले - "कम से कम 1000 विकेट लूंगा"

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Pakistan के खूंखार गेंदबाज ने जताई भारत से खेलने की इच्छा, बोले - "कम से कम 1000 विकेट लूंगा"

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team)अपनी गेंदबाज़ी में दुनिया भर में एक अलग पहचान रखती है. पाकिस्तान के तेंज़ गेंदबाजों से लकेर फिरकी गेंदबाज़ों ने भी पुरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी अकसर अपने बयानो में खुद की बड़ाई करते हुए दिखाई देते हैं. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा दावा ठोक दिया है. उन्होंने अपने बयान में भारत को लेकर चौकेने वाला खुलासा किया है. इस खिलाड़ी का ये बयान सुर्खियां बिखेर रहा है.

सईद अजमल ने दिया बड़ा बयान

Saeed Ajmal

कभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार फिरकी गेंदबाज़ों में शुमार सईद अजमल (Saeed Ajmal)आज क्रिकेट की दुनिया से काफी दूर हो चुके हैं. लेकिन एक समय था जब सईद अजमल का सिक्का चलता था हालांकि कई बार उनकी गेंदबाज़ी एक्शन को लेकर विवाद भी खड़ा हुआ है और आईसीसी ने उनकी गेंदबाज़ी पर बैन भी लगाया है. हाल हीं में वह नादिर आली के पॉडकास्ट में शामिल हुए थे जहां पर उन्होंने चौकाने वाला बयान दिया. उन्होंने कहा कि "ईमानदारी से कहूं तो मैं भारत की ओर से खेलता तो एक हज़ार विकेट लेता. मैं एक ऐसा गेंदबाज़ था जो हर साल 100 विकेट ले रहा था".

आईसीसी को पहले ही बैन कर देना चाहिए- Saeed Ajmal

Saeed Ajmal

पाकिस्तान (Pakistan)के सबसे बेहतरीन फिरकी गेंदाबज़ में शुमार सईद (Saeed Ajmal) अजमल को आईसीसी ने बैन कर दिया था. जिसके बाद उनके करियर में अचानक से ब्रेक लग गया. अब आईसीसी पर सईद अजमल का गुस्सा फूटा है. उन्होंने कहा

" जब मैंने साल 2009 में डेब्यू किया, उस समय ही आईसीसी को मेरे उपर बैन लगा देना चाहिए था. जब मैंने 400 से अधिक विकेट ले लिया तब उन्होंने महसूस किया कि मुझे रोकने का रास्ता तलाशने की ज़रूरत है. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. जब मुझे बैन किया गया तब में दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज़ था".

कैसा रहा है करियर

Saeed Ajmalसईद अजमल (Saeed Ajmal)ने पाकिस्तान (Pakistan)के लिए शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से 35 टेस्ट मैच खेलते हुए 28.11 की औसत के साथ 178 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 113 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें सईद अजमल ने 184 विकेटो को अपने नाम किया है. इस दौरान उनका औसत 22.72 का रहा है. इसके अलावा 64 टी-20 मैच में उन्होंने 85 विकेट को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: BCCI का पैसा बर्बाद कर रहे हैं जय शाह, बिना एक भी मैच खेले इस खिलाड़ी पर लुटाई 7 करोड़ की मोटी रकम

Pakistan Cricket Team saeed ajmal