एशिया कप 2025 के लिए ऐलान हुए टीम इंडिया से ज्यादा मजबूत है ये स्क्वॉड, ट्रॉफी जिताने का दम रखते हैं ये 15 खिलाड़ी

Published - 19 Aug 2025, 05:15 PM | Updated - 19 Aug 2025, 05:27 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों पर दांव लगाया है तो उप कप्तान के तो पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शुभमन गिल को चुना है। 19 अगस्त (मंगलवार) को मुंबई के मुख्य कार्यालय में एशिया कप 2025 का चयन किया गया था।

इस बैठक में मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहे। हालांकि, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का स्क्वाड सामने आने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि, अजीत अगरकर के द्वारा कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो इस टीम में जगह बनाने के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे तो कुछ खिलाड़ियों के स्क्वाड में होने पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।

यशस्वी-अय्यर को फिर किया नजरअंदाज

भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के लिए 400 से अधिक रन बनाए थे, तो आईपीएल में भी यशस्वी का बल्ला जमकर चला था। यशस्वी के हालिया फॉर्म को देखते हुए उनकी जगह एशिया कप के स्क्वाड में फिक्स मानी जा रही थी, लेकिन चयनकर्ताओं ने उनसे पहले शुभमन गिल को टी20 में वापसी का मौका दिया है।

यशस्वी के अलावा आईपीएल 2025 में 600 से अधिक रन बनाने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। हालांकि, स्क्वाड के ऐलान से पहले दुबई की फ्लाइट में श्रेयस अय्यर की टिकट पक्की मानी जा रही थी, लेकिन आखिरी मौके पर उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

अय्यर और यशस्वी को बाहर करने पर टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि श्रेयस अय्यर काफी अच्छा कर रहे हैं और एशिया कप (Asia Cup 2025) में चयन नहीं होने पर उनकी कोई गलती नहीं है। मैं उनका पूरा सम्मान करता हूं, लेकिन वह किसकी जगह स्क्वाड में आ सकते थे? इसमें हमारी या उनकी कोई गलती नहीं है।

वहीं यशस्वी को लेकर कहा कि यशस्वी काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि अभिषेक शर्मा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर वह टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में भी सहयोग दे सकते हैं। इन दोनों में से किसी एक का बाहर होना तय था और श्रेयस अय्यर के लिए भी यही कहूंगा कि इसमें उनका कोई दोष नहीं है।

सुंदर को नहीं मिली Asia Cup 2025 में जगह

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर का एशिया कप (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में जगह नहीं होना काफी हरानी भरा फैसला लगा, क्योंकि वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया की टी20 टीम में शामिल थे और अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे थे।

हालांकि, सुंदर के चयन नहीं होने पर चीफ सेलेक्टर ने कहा कि सुंदर हमेशा से ही अपनी टीम की योजना में शामिल रहे हैं, लेकिन हमें एशिया कप में इस वक्त एक अतिरिक्त बल्लेबाज की जरूरत थी, जिसकी वजह से रिंकू सिंह का चयन किया गया।

अगर हम 16 खिलाड़ी चुन पाते तो यकीनन वह 16वें खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर होते। जबकि अगर हमें इस टूर्नामेंट में चार स्पिनरों की जरूरत होती तब भी वह टीम में होते, लेकिन हमारे पास अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में पहले से ही अच्छे स्पिनर हैं।

हालांकि, अगर सुंदर का चयन स्क्वाड में किया जाता तो वह शायद भारत के लिए गेम चेंजर प्लेयर्स साबित हो सकते थे, क्योंकि वह ना सिर्फ कप्तान को चार किफायती ओवर निकालकर देते हैं, बल्कि जरूरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सके हैं। साथ ही सुंदर बड़े हिट भी आसानी से लगा सकते हैं।

आईपीएल में लिए 25 विकेट, लेकिन नहीं मिला मौका

भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा दुनिया की सबसे चुनौतीपूर्ण क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया।

प्रसिद्ध ने आईपीएल 2025 में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया था। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 18 साल बाद खिताब जिताने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया।

वहीं, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी बीसीसीआई ने आगामी टूर्नामेंट में मौका नहीं दिया। बता दें कि, जुरेल का आईपीएल अच्छा गया था, जबकि आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेली टी20 सीरीज में वह टीम इंडिया के हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।

नजरअंदाज किए गए 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, भुवनेश्वर कुमार

ये 4 खिलाड़ी थे एशिया कप में चुने जाने के असली हकदार, लेकिन कोच गंभीर की जी हजूरी न करने की मिली सजा

Tagged:

shreyas iyer Ajit Agarkar bcci cricket news Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है, जिसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा।

यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम के प्रारंभिक बल्लेबाज हैं जो टीम इंडिया की पारी की शुरुआत करते हैं।

श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैं। नहीं, उन्हें एशिया कप के स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।