संन्यास लेने की उम्र में टीम इंडिया का कप्तान बना ये बूढ़ा खिलाड़ी, गंभीर के साथ मिलकर इन 2 खिलाड़ियों का खत्म करेगा करियर 

author-image
Nishant Kumar
New Update
Gautam Gambhir, Surya Kumar Yadav , Sanju Samson, KL Rahul

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कोचिंग की कमान संभालने जा रहे हैं। टीम इंडिया 26 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है, जहां भारत मेजबान के साथ 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलेगा। इस सीरीज के लिए जल्द ही भारत की टीम का ऐलान होने वाला है। टी20 सीरीज के लिए गंभीर के पुराने साथी सूर्यकुमार यादव भारत की कमान संभालने जा रहे हैं।

माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या को टी20 कमान मिलेगी। क्योंकि रोहित की मौजूदगी में हार्दिक ने भारत का नेतृत्व किया है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। सूर्या का कप्तान बनना तय है। उनके कप्तान बनने के बाद दो खिलाड़ियों का करियर खत्म होने वाला है। कौन हैं ये दो खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं?

Gautam Gambhir का पुराना चेला बुढ़ापे में बना कप्तान!

  • आपको बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) केकेआर को तीन बार चैंपियन बना चुके हैं।
  • पहली दो बार कप्तान के तौर पर और तीसरी बार मेंटर के तौर पर। जब वह कप्तान थे, तब सूर्यकुमार यादव उनकी टीम केकेआर में उपकप्तान थे और गंभीर के अच्छे दोस्त थे।
  • अब यह जोड़ी एक बार फिर मैदान पर साथ नजर आएगी। क्योंकि ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्ग टर्म  को देखते हुए गंभीर उन्हें कप्तानी सौंपने की वकालत कर चुके हैं।
  • अजीत अगरकर सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाना चाहते हैं, जो 2026 तक टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
  • ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा।

संजू सैमसन और केएल राहुल के लिए बढ़ी मुश्किलें

  • हालांकि, अगर सूर्या टी20 कप्तान बनते हैं, तो टीम इंडिया में संजू सैमसन और केएल राहुल की एंट्री के दरवाजे लगभग पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।
  • बता दें कि संजू अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने की वजह से चर्चा में रहते हैं।
  • केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं चुना गया है। लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पुराने साथी सूर्या के कप्तान बनने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि इन दोनों खिलाड़ियों को कम मौके मिलेंगे।
  • पहली वजह यह है कि यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया की पहली पसंद हैं।

टीम इंडिया की पहली पसंद नहीं संजू और राहुल

  • ज्ञात हो कि ऋषभ पंत को संजू सैमसन के ऊपर विकेटकीपर के तौर पर चुना जाता है।
  • यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसलिए केएल राहुल को उनकी वजह से मौका नहीं दिया जा रहा है।
  • और तो और पिछले कुछ समय से टी20 में उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में जब सूर्यकुमार यादव कप्तान बनेंगे तो शायद ही वे इन दोनों को मौका दें।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ऋतुराज गायकवाड़ का श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से कटा पत्ता, 180 के स्ट्राइकरेट वाला बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

Gautam Gambhir team india kl rahul Sanju Samson Suryakumar Yadav