पाकिस्तान का मसीहा बना टीम इंडिया का ये मुस्लिम क्रिकेटर, बोला 'उनसे हमे जरूर हाथ मिलाना चाहिए....'
Published - 22 Sep 2025, 04:55 PM | Updated - 22 Sep 2025, 05:06 PM

Table of Contents
Team India: भारत बनाम पाकिस्तान की टीम के बीच रविवार 21 सितंबर को एशिया कप 2025 का सुपर- 4 का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने पाकिस्तान को हराते हुए शानदार जीत हासिल की है। लगातार दूसरी बार एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया।
भारत बनाम पाकिस्तान दोनों मुकाबले में यह देखने मिला कि भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। लेकिन अब भारत के एक मुस्लिम क्रिकेटर ने इस मामले में पाकिस्तान का समर्थन करते हुए बड़ा बयान दिया है।
एशिया कप में Team India से फिर हारा पाकिस्तान
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच रविवार 21 सितंबर को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम एक अलग अंदाज में भारत के खिलाफ खेलने उतरा था। पहली बॉल से ही पाकिस्तान के खिलाड़ी आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों ने भी पलटवार किया और उन्हीं के अंदाज में क्रिकेट खेली।
पाकिस्तान के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को हर गेंद पर आकर कुछ ना कुछ कह रहे थे,लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के गेंदबाजों का उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया और एक शानदार जीत लगातार दूसरे मुकाबले में भारत ने दर्ज कर ली है।
पाकिस्तान के सपोर्ट में उतरा Team India का मुस्लिम क्रिकेटर
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में टीम इंडिया (Team India) की शानदार जीत के बाद अब के पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों को गलत ठहराते हुए पाक टीम का समर्थन किया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों को हाथ मिलाना चाहिए था।
मोहम्मद अजहरूद्दीन ने मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि " मुझे लगता है कि हाथ मिलाने में कुछ भी गलत नहीं था, अगर आप मुकाबला खेल रहे हैं तो आपको हर एक चीज करनी चाहिए। मुझे नहीं पता कि इसमें समस्या क्या थी। या तो मैच ही नहीं खेलना चाहिए और अगर खेल रहे हैं तो विरोध दर्ज कराने के लिए बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहिए।
यह भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए हुआ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, LSG के स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने आगे कहा कि " अगर आप मैच खेल रहे हैं तो फिर विरोध करने का कोई भी तुक नहीं बनता है। एक बार अगर आप खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं तो फिर वह एशिया कप हो या आईसीसी इवेंट हो को पूरी तरह से खेलना चाहिए नहीं तो खेलना ही नहीं चाहिए।
हाथ न मिलने पर पाकिस्तान ने की थी भारतीय टीम की शिकायत
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम से दो बार सामना हो चुका है। पहले मुकाबले में टॉस के वक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं मिलाया। उसके बाद मैच जीतने के बाद भी ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ी नाराज हो हो गए। और उन्होंने मैच रेफरी और भारत की टीम की शिकायत तक आईसीसी में कर डाली।
हालांकि मोहम्मद अजहरुद्दीन का सोचना थोड़ा अलग है। और इस पर उन्होंने भारत का समर्थन नहीं किया है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलना चाहिए। लेकिन भारत ने दोनों ही मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और सूर्यकुमार यादव ने तो खुलेआम जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंडियन आर्मी को लेकर भी बड़ी बात कह दी और भी ज्यादा विवाद गर्मा गया।