अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 9347 रन और 10 शतक लगा चुके इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
Published - 04 Sep 2019, 07:22 AM

Table of Contents
इस समय क्रिकेट जगत में मानो संन्यास लेने की होड़ सी मच गयी है, इस समय भारत के भी कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है, ऐसे में अब जिम्बाब्वे की टीम के एक खिलाड़ी ने भी टी20 प्रारूप से अलविदा बोल दिया है. वैसे तो आईसीसी ने जिम्बाब्वे की टीम को प्रतिबंधित कर दिया है, इससे पहले भी इस टीम के कुछ खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है.
जिम्बाब्वे की टीम से इस खिलाड़ी ने क्रिकेट को कहा अलविदा
सिकंदर रजा के बाद अब जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकाद्जा ने अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ खेली जाने वाली टी 20 ट्राई सीरीज के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी क्रिकेट जिम्बाब्वे ने ट्विटर पर दी.
BREAKING: @ZimCricketv captain Hamilton Masakadza has announced he will be retiring from all forms of international cricket after the T20I tri-series in Bangladesh #ThankYouHami #Legend pic.twitter.com/UkO2jCR6wB
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 3, 2019
जिम्बाब्वे के इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का फैसला लेकर सबको चौका दिया है, इनका मानना है कि अब युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए तभी आगे चल कर वो टीम को संभल पाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका पहला शतक और बांग्लादेश के खिलाफ जीत की सीरीज़ जीत उनके करियर की कुछ मुख्य विशेषताएं रही हैं.
अपने 18 साल के करियर पर लगायी रोक
इनका करियर कुछ सालों का नहीं कुल 18 साल का था, इन्होने 17 साल की छोटी सी उम्र में ही अपना पहला शतक जड़ दिया था. इसी के साथ इतनी कम उम्र में टेस्ट सेंचुरी जड़ने वाले यह जिम्बाब्वे के पहले और विश्व के चौथे बल्लेबाज रहे.
हैमिल्टन मसाकाद्जा ने खेले गए 38 मैचों की 76 इनिंग्स में 30.04 के औसत से 2222 रन बनाए. जिसमें 5 शतक शामिल रहे. वनडे की बात करें तो 209 मैचों में 27.73 की औसत से 5658 रन बनाए। जिसमें 5 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 178 रन हैं.
भारतीय कप्तान को जिम्बाब्वे कप्तान दे चुके मात
यह बात अलग है कि भारतीय कप्तान की विश्व पटल पर अलग ही पहचान है लेकिन एक समय पर जिम्बाम्बे टीम के इस कप्तान ने विराट कोहली को भी मात दी थी. पांच मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमां के नाम है वो भी 515 रन के साथ, दूसरे स्थान पर हैमिल्टन 467 रन के साथ हैं, इनके बाद नंबर आता है भारतीय कप्तान विराट कोहली का जो कि 453 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.