लॉर्ड्स टेस्ट शुरू होने से 24 घंटे पहले इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत, शोक में डूबी इंग्लैंड-भारत की टीम

Published - 09 Jul 2025, 12:57 PM | Updated - 09 Jul 2025, 01:08 PM

This Legendary Player Died 24 Hours Before The Lord S Test England Vs India Team Are In Mourning

England vs India: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई को क्रिकेट के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस टेस्ट को जीतने के लिए नेट्स में कड़ा अभ्यास कर रही है, लेकिन उससे पहले ही एक खूंखार तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के बीच दुनिया को अलविदा कह दिया है।

एक समय था, जब इस गेंदबाज के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के कतराया करते थे, जबकि नो बॉल के नियम को इस खिलाड़ी के चलते बदलना पड़ गया था। हालांकि, अब यह खूंखार तेज गेंदबाज हमारे बीच नहीं रहा। उन्होंने 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली।

इंग्लैंड दौरे के बीच पसरा मातम, दिग्गज की मौत से सदमे में टीम

England vs India: 5 जुलाई को ली अंतिम सांस

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज (England vs India) के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों की सूची में शुमार गॉर्डन रॉर्के ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। रॉर्के का 5 जुलाई 2025 को निधन हो गया। 6 फुट 5 इंच लंबे गॉर्डन रॉर्के ने का जन्म 27 जून 1938 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ था।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहला टेस्ट मैच 30 जनवरी 1959 को इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था और पहली पारी में 3 सफलताएं अर्जित की थीं। वहीं, दूसरी पारी में वह दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद गॉर्डन रॉर्के विश्व में होने लगी थी। उनके इस प्रदर्शन ने दुनियाभर की शीर्ष टीमों के बल्लेबाजों में एक अलग ही खौफ पैदा कर दिया था, लेकिन उनका करियर महज 4 टेस्ट की चार पारियों में ही सिमट कर रह गया।

25 साल की उम्र में लिया संन्यास

इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के बीच दुनिया को अलविदा कह चुके गॉर्डन रॉर्के की बात करें तो डेब्यू मैच में कहर बरपाने वाले इस पूर्व क्रिकेटर का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ चार टेस्ट मैच खेलने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जब उनकी उम्र महज 25 साल थी। जिस उम्र में खिलाड़ी अपना डेब्यू नहीं कर पाते, उस उम्र में गॉर्डन रॉर्के ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर विश्व क्रिकेट में खलबली मचा दी थी।

हालांकि, गॉर्डन रॉर्के के इतनी जल्दी रिटायरमेंट लेने के पीछे का कारण उनकी एक ऐसी बिमारी थी, जिसका पता भारत में लगा था। दरअसल, रॉर्के 1959 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ भारत और पाकिस्तान दौरे पर आए थे, जबकि भारत में पहला टेस्ट दिल्ली और दूसरा कानपुर में खेला जाना था।

इसी बीच रॉर्के को पता लगा कि वह हेपेटाइटिस नामक बिमारी की चपेट में आ गए हैं और वह तुरंत स्वदेश लौट गए और 25 साल की उम्र में उन्होंने अपने क्रिकेट करियर का अंत कर दिया। रॉर्के का आखिरी टेस्ट 19 दिसंबर 1959 को कानपुर में भारत के खिलाफ था, जिसमें वह सिर्फ दो ओवर ही फेंक सके और वापस स्वदेश लौट गए। यह उनके करियर का अंतिम टेस्ट मैच था। हैरानी की बात यह है कि उनका निधन इंग्लैंड बनाम भारत (England vs India) टेस्ट सीरीज के बीच हुआ है।

नॉ बॉल की करनी पड़ी थी समीक्षा

इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच क्रिकेट दुनिया को झटका देने वाले गॉर्डन रॉर्के ने भले ही अपने करियर में सिर्फ 4 टेस्ट मैच खेले थे, लेकिन उनके खास गेंदबाजी एक्शन ने एक समय नॉ बॉल की समीक्षा करने पर मजबूर कर दिया था। दरअसल, यह बात उस समय की है, जब वह अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के विरुद्ध एडिलेड में खेल थे।

जब वह गेंदबाजी के लिए रनअप लेकर आथे थे तो उनका पैर काफी बार क्रीज के बाहर निकल जाता करता था और बाद में इंग्लिश मीडिया ने उनपर बॉलिंग ‘’थ्रो’’ करने या ड्रैगिंस जैसे संगीन आरोप लगा थे। वहीं, इंग्लैंड के कॉलिन कॉड्री जो उस मैच में 84 रन बनाकर रॉर्के का शिकार बने थे उन्होंने कहा था कि “मुझे डर था कि कहीं वह मेरे पैर की उंगलियों पर न चढ़ जाए!” हालांकि, यह उन्होंने मजाक में किया था।

ऐसा रहा गॉर्डन रॉर्के का करियर (IND vs ENG)

ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 1959 में डेब्यू करने वाले गॉर्डन रॉर्के का करियर काफी छोटा रहा था। उन्होंने अपने देश के लिए सिर्फ चार टेस्ट खेले थे, जिसकी चार पारियों में उन्होंने 20.30 की औसत से कुल 10 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट था।

वहीं, उन्होंने न्यू साथ वेल्स के लिए कुल 36 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.60 की औसत से 88 विकेट झटके हैं। जबकि इस दौरान उन्होंने 3 बार पंजा खोला हो। प्रथम श्रेणी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52 रन देकर 6 विकेट रहा है। गॉर्डन रॉर्के ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 1963 में खेला था।

लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। इंग्लैंड और भारत (England vs India) की चल रही टेस्ट सीरीज के बीच उनके निधन की खबर ने सिर्फ कंगारू टीम को नहीं बल्कि सभी देशों की टीम को शोक में डाल दिया है।

प्रारूपमैच (Mat)पारियां (Inns)गेंदें (Balls)रन (Runs)विकेट (Wkts)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (BBI)
टेस्ट47703203103/23
प्रथम श्रेणी (FC)36-57422165886/52

लॉर्ड्स नहीं ओवल के मैदान पर संन्यास लेगा ये खिलाड़ी, अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को जिताए कई मुकाबले

Tagged:

Ind vs Eng England vs India Lord's Test gordon rorke Gordon Rorke Death
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर