इस दिग्गज ने भारत को जिताया था 2007 का टी20 वर्ल्ड कप, अब एशिया कप में टीम इंडिया के लिए बना विभीषण

Published - 10 Sep 2025, 06:51 PM | Updated - 10 Sep 2025, 11:41 PM

Asia Cup

Asia Cup: भारत और यूएई (IND VS UAE) की टीम के बीच एशिया कप (Asia Cup) में मुकाबला खेला जाना है। भारत यूएई के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहा है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत के लिए यह मुकाबला कोई बहुत बड़ी टक्कर देने वाला नहीं लग रहा है क्योंकि यूएई की टीम के ऊपर भारतीय टीम का दबदबा रहा है। भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ अब तक कुल चार मुकाबले खेले हैं। और चारों ही मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है और अपना दबदबा बरकरार रखा है। लेकिन यह सभी आंकड़े 2016 के पहले तक के हैं अब यूएई एक नए और बदले अंदाज में भारतीय टीम के सामने आ रही है।

और यूएई की टीम के पास एक ऐसा हथियार है जो भारतीय टीम के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है। तो चलिए विस्तार से आपको यूएई की टीम के उस व्यक्ति के बारे में बताते हैं जो पहले टीम इंडिया में रह चुका है और टीम इंडिया का 2007 का टी20 विश्व कप भी जितवा चुका है।

Asia Cup में टीम इंडिया के लिए खतरा है लालचंद राजपूत

दरअसल भारत बनाम यूएई के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में लालचंद राजपूत (Lalchand Rajput) जो की टीम इंडिया के भी कोच रह चुके हैं अब वह यूएई की टीम की तरफ से एशिया कप (Asia Cup) में आ रहे हैं और इस बार वह भारतीय टीम की मदद करने नहीं बल्कि भारतीय टीम को हराने की शपथ लेकर मैदान में उतरेंगे। लालचंद राजपूत भारत के खिलाफ भारतीय टीम को हराने की प्लानिंग करके मैदान में उतरते दिखाई देंगे।

आखिर कौन है लालचंद राजपूत?

दरअसल बहुत सारे लोग इस बारे में वाकिफ नहीं होंगे कि लालचंद राजपूत 2007 के T20 विश्व कप में भारतीय टीम के कोच थे। यह क्रिकेट इतिहास का पहला टी20 विश्व कप था जहां पर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी। और लाल चंद्र राजपूत टीम इंडिया के कोच थे। आज भारत के खिलाफ Asia Cup के मुकाबले में लालचंद राजपूत विरोधी टीम की ओर से भारत को हराने की प्लानिंग करते दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें : U19 से आए 2 युवा खिलाड़ी, अर्जुन तेंदुलकर को भी मौका, अफगानिस्तान T20I सीरीज में खेलेंगे टीम इंडिया के ये 16 खिलाड़ी

भारत के खिलाफ आसानी से नहीं मानूंगा हार

Asia Cup में भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले यूएई के कोच लालचंद राजपूत ने भारतीय टीम को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा है कि इंडिया के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होगा लेकिन मैं भी खडूस हूं, मुंबईकर हूं और इतनी आसानी से हार नहीं मानूंगा। उनका मानना है कि मैंने अपनी टीम के खिलाड़ियों को कठिन से कठिन परिस्थितियों के लिए तैयार करवाया है. उनके माइंडसेट को पूरी तरह से खडूस बना दिया है। यूएई के खिलाड़ियों ने अपने विकेट की महत्वता को समझा है और अपने विकेट पर एक कीमत लगाई है।

यूएई के खिलाड़ियों की फिटनेस पर लालचंद राजपूत ने किया काम

यूएई के कोच लालचंद राजपूत ने जब से UAE की टीम को ज्वाइन किया है तब से न केवल उन्होंने यूएई के बल्लेबाजों को बेहतर तकनीक माइंडसेट के बारे में बताया है बल्कि उनकी फिटनेस के स्तर को भी बेहतर किया है। जिससे टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने यूएई की टीम के बल्लेबाजों को खुलकर बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने का आत्मविश्वास दिया है। जिससे ट्राई सीरीज में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेखौफ होकर बल्लेबाजी की थी जिसमें आसिफ खान ने दमदार प्रदर्शन किया था। और अब उनका सामना Asia Cup में भारतीय टीम से है।

यह भी पढ़ें : South Africa टी20 सीरीज के लिए कप्तान सूर्या ने DONE कर लिए 15 खिलाड़ी, एक से बढ़कर एक धुरंधर क्रिकेटर शामिल

Tagged:

MS Dhoni asia cup Lalchand Rajput IND vs UAE 2025

भारत बनाम यूएई के बीच आज एशिया कप में मुकाबला खेला जाना है।

यूएई की टीम के कप्तान मोहम्मद वसीम है।