Rinku Singh: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने इस टीम में यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और तिलक वर्मा (Tilak Varma) को पहली बार टी 20 फॉर्मेट में जगह दी है. टीम की घोषणा होते ही एक सवाल क्रिकेट फैंस के जेहन में है और वो ये कि इस टीम में रिंकू सिंह का नाम क्यों नहीं है. आईए आपको बताते हैं रिंकू सिंह (Rinku Singh) की जगह तिलक वर्मा को क्यों प्राथमिकता दी गई.
रिंकू सिंह की जगह तिलक वर्मा क्यों?
रिंकू सिंह (Rinku Singh) और तिलक वर्मा (Tilak Varma) दोनों ही मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. दोनों बल्लेबाज आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही पारी को सिंगल-डबल के माध्यम से भी आगे बढ़ाने में सक्षम हैं. दोनों का IPL 2023 में प्रदर्शन अच्छा रहा था. इसके बावजूद तिलक वर्मा टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे जबकि रिंकू सिंह को अभी इंतजार करना है.
दरअसल, भारतीय टीम में मध्यक्रम में एक ऐसे बल्लेबाज की जरुरत है जो पारी को जरुरत के मुताबिक आगे बढ़ा सके और फिनिश कर सके. इसके लिए ऐसे बल्लेबाज की जरुरत थी जिसकी प्रदर्शन में निरंतरता हो. तिलक वर्मा इस आधार पर रिंकू सिंह से आगे निकल गए.
लगातार दो साल से शानदार प्रदर्शन
तिलक वर्मा (Tilak Varma) को टीम इंडिया में मिला मौका उनके IPL में दो साल से किए जा रहे अच्छे प्रदर्शन का इनाम है. IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले इस 20 साल के बल्लेबाज ने 15 वें और 16 वें सीजन में टीम को जब जब जरुरत पड़ी, अच्छी पारी खेली. IPL 2022 में 14 मैचों में 397 रन बनाने वाले इस बल्लेबाज ने IPL 2023 के 11 मैचों में 343 रन बनाकर अपनी फॉर्म, निरंतरता सबकुछ साबित कर टीम इंडिया की कैप हासिल की है. लगातार 2 साल अच्छा प्रदर्शन करने वाला टीम में चयन का हकदार तो है ही.
रिंकू सिंह को भी मिलेगा मौका
ऐसा नहीं है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलना रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए आखिरी मौका था. इस बल्लेबाज ने भी IPL 2023 में बेहतरीन बल्लेबाजी की और कोलकाता को कई बार मुश्किल से निकालते हुए अपनी क्षमता साबित की. ये बल्लेबाज एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही एक बेहतरीन फिनिशर भी है जिसकी जरुरत टीम इंडिया को है. इसलिए रिंकू को अपनी फॉर्म पर फोकस करना चाहिए. उन्हें आने वाले दौरों में निश्चित रुप से टीम इंडिया में जगह मिलेगी. बता दें कि रिंकू सिंह ने IPL 2023 में 14 मैचों में 474 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में विराट कोहली के साथ हुआ भेदभाव! अजीत अगरकर के चयनकर्ता बनते ही खुली BCCI की पोल