इस कारण विराट कोहली नहीं, बल्कि रोहित शर्मा को बनाया गया 2026 टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एम्बेसडर

Published - 26 Nov 2025, 11:40 AM | Updated - 26 Nov 2025, 11:43 AM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत में अगले साल आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 7 फरवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। लेकिन, इससे पूर्व भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आईसीसी टी20 विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

हालांकि, भारत में रोहित शर्मा से अधिक विराट कोहली के प्रशंसक हैं, लेकिन इसके बावजूद रोहित को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों केवल रोहित को बनाया गया ब्रांड एम्बेस़डर?

Rohit Sharma को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से पहले भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। रोहित दो बार टी20 विश्व कप विजेता रह चुके हैं। उन्होंने यह उपलब्धि दो बार हासिल की है।

पहली बार वह साल 2007 में टी20 विश्व चैंपियन बने थे, जबकि साल 2024 में भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खिताब उठाया था। यही कारण है कि उन्हें आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर चुना गया है।

जय शाह ने दिया बयान

हालांकि, गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से अधिक प्रशंसक विराट कोहली के हैं। कोहली का नाम विश्व का हर क्रिकेट प्रशंसक जानता है, लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा का चयन किया गया है। दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ब्रांड एम्बेसडर के नाम का ऐलान करते हुए आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कहा कि,

‘’यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि रोहित शर्मा को आगामी टूर्नामेंट के लिए जो कि भारत और श्रीलंका में होना है, उसका ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाता है। 2024 टी20 विश्व कप के विजेता कप्तान और अब तक सभी नौ संस्करणों में खेलने वाले खिलाड़ी से बेहतर इस आयोजन का कोई प्रतिनिधि नहीं हो सकता।’’

इसलिए रोहित को मिली उपलब्धि

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने सोशल मीडिया पर साफ किया कि रोहित शर्मा को ही क्यों ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। दरअसल, जय शाह ने कहा कि 2024 में टी20 विश्व कप विजेता और अब तक आईसीसी टी20 विश्व कप के कुल 9 संस्करण खेलने वाले खिलाड़ी से बेहतर इस आयोजन का कोई और दूसरा प्रतिनिधि नहीं हो सकता है।

बता दें कि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए साल 2007, 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022 और 2024 में आईसीसी टी20 विश्व का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने साल 2007 में एक खिलाड़ी के तौर पर और साल 2024 में एक कप्तान के तौर पर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।

जबकि विराट कोहली केवल 6 संस्करण ही खेल सके हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को एक भी टी20 विश्व कप नहीं जिताया था। यही कारण है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर चुना गया, न कि विराट कोहली को।

ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद बोले रोहित शर्मा

भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 का ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद कहा कि

''इस टूर्नामेंट का दोबारा भारत में होना काफी शानदार पल है। नए रूप में इससे जुड़ना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है और मैं सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में विजयी होने के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद है कि वे भारत की मेहमाननवाजी का भरपूर आनंद लेंगे और यहां से यादगार पल लेकर वापस जाएंगे।''

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के पूरे शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन तारीखों को खेले जायेंगे टीम इंडिया के 4 ग्रुप मैच

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma jay shah T20I World Cup 2026
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।

रोहित शर्मा को 2024 टी20 विश्व कप का विजेता कप्तान होने और अब तक सभी नौ संस्करणों में खेलने के कारण चुना गया।