इस कारण से पारी घोषित करने में कप्तान टेम्बा बवुमा ने लगाई देरी, अब जाकर पूरी दुनिया को पता चली बात
Published - 26 Nov 2025, 09:19 AM | Updated - 26 Nov 2025, 09:21 AM
Table of Contents
गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज ने एक दिलचस्प मोड़ ले लिया है। सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 की बढ़त बनाए हुए है और दूसरे टेस्ट में भी उसने पहले तीन दिनों तक मैच पर पकड़ मजबूत रखी।
चौथे दिन यह उम्मीद जताई जा रही थी कि मेहमान टीम पहले सत्र में अपनी पारी घोषित कर देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद क्रिकेट फैंस के बीच यह चर्चा तेज हो गई कि आखिर कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने घोषणा करने में इतनी देर क्यों की।
दक्षिण अफ्रीका ने बढ़त मजबूत की, फिर भी घोषणा में देरी
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा किया, और गेंदबाजों के दम पर भारत को 201 रन पर समेटकर 288 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। माना जा रहा था कि ऐसी स्थिति में टीम इंडिया को फॉलोऑन दिया जाएगा, लेकिन टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने इसके बजाय दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
यही नहीं, दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका ने 260/5 तक पहुंचने के बाद ही पारी घोषित की। इस तरह कुल बढ़त 548 रन तक पहुंच गई, जिससे भारत के लिए लक्ष्य किसी पहाड़ जैसा हो गया।
भारत को थकाना था दक्षिण अफ्रीका की योजना का हिस्सा
टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) की रणनीति इसे लेकर साफ थी कि भारत को चौथी पारी में लंबा लक्ष्य देने से पहले उसके गेंदबाजों को भरपूर थकाया जाए। मेजबान टीम नहीं चाहती थी कि भारत को मैच में वापसी का कोई मौका मिले, खासकर तब जब सीरीज बराबरी पर लाने का दबाव भारतीय टीम पर है।
अफ्रीकी टीम चाहता थी कि भारत शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक तौर पर भी दबाव में आए और लंबा लक्ष्य देखकर शुरू से ही असहज महसूस करे।
ट्रिस्टन स्टब्स के शतक का इंतजार भी बना देरी की वजह
दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स इस मैच में शानदार लय में दिखे। पहली पारी में 49 रनों की पारी खेलने के बाद वह दूसरी पारी में भी तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम मैनेजमेंट उन्हें शतक तक पहुंचने का पूरा मौका देना चाहता था, क्योंकि कोलकाता टेस्ट में उनका प्रदर्शन फीका रहा था और गुवाहाटी टेस्ट में वह फॉर्म में लौटते दिख रहे थे।
हालांकि जब शतक के करीब पहुंचते-पहुंचते वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए, तभी टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने तुरंत पारी घोषित कर दी। माना जा रहा है कि स्टब्स के शतक की उम्मीद भी घोषणा में देरी की अहम वजहों में शामिल थी।
टीम को बढ़त को सुरक्षित बनाना था Temba Bavuma का प्राथमिक लक्ष्य
एक और रणनीतिक पहलू यह था कि टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) किसी भी कीमत पर भारत को वापसी का मौका नहीं देना चाहते थे। चौथी पारी में पिच की हालत बिगड़ने की संभावना थी, और सामरिक सोच यह थी कि विरोधी टीम को मुश्किल परिस्थितियों में उतारा जाए।
इसके अलावा अफ्रीकी टीम नहीं चाहती थी कि भारत शुरुआती सत्र में आसानी से रन बनाए। इसी वजह से कप्तान ने इतनी देर तक बल्लेबाजी जारी रखी, ताकि भारत को ऐसे स्टेज पर मैदान में उतारा जा सके जब गेंदबाजों को मदद मिल रही हो और बल्लेबाज दबाव में हों।
ये भी पढ़े : 2026 टी20 वर्ल्ड कप का ऐलान होते ही तय हुए भारत के 4 कप्तान-उपकप्तान, इन चार बेहतरीन खिलाड़ियों को कमान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।