इस वजह से अक्षर पटेल को नहीं मिली अफ्रीका ODI सीरीज में जगह, इस बात का भुगता खामियाजा

Published - 24 Nov 2025, 12:03 PM | Updated - 24 Nov 2025, 12:06 PM

Axar Patel

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जाने वाली तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। इस श्रृंखला के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने कई हैरान कर देने वाले फैसले लिए हैं। इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो काफी समय से वनडे टीम से बाहर चल रहे थे। जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) जगह बनाने में नाकाम रहे।

आखिर अक्षर पटेल (Axar Patel) को वनडे टीम में किस वजह से जगह नहीं मिली है चलिए आपको विस्तार से उनके बारे में जानकारी देते हैं।

Axar Patel को नहीं मिली वनडे टीम में जगह

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 30 नवंबर से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम नहीं था। भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें ड्रॉप कर रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई एकदिवसीय सीरीज के लिए उनका टीम में चयन नहीं हुआ था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि इस फॉर्मेट में सिलेक्टर्स रवींद्र जडेजा से पहले अक्षर पटेल को टीम में तवज्जो दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें : अफ्रीका ODI सीरीज के साथ ही भारत की टी20 टीम भी आई सामने, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, रिंकू, अर्शदीप...

इस गलती का अक्षर पटेल को भुगतना पड़ा खामियाजा

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) बीते दो-तीन साल में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक बनाकर उबरे हैं। बात चाहे टेस्ट क्रिकेट की हो, वनडे क्रिकेट की हो या फिर T20 क्रिकेट की हो, उन्होंने हर जगह टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज में अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में उन्हें जगह नहीं मिली है। ऐसा लग रहा है कि वह लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं इसी वजह से उन्हें इस वनडे सीरीज से आराम दिया गया है। टीम में रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव दो बाएं हाथ के स्पिनर पहले से मौजूद हैं यह भी एक बड़ी वजह हो सकती है कि तीसरा बाएं हाथ का स्पिनर टीम इंडिया नहीं रखना चाहती थी।

कैसा है अक्षर पटेल का अंतरराष्ट्रीय करियर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो वह अब तक भारत के लिए 15 टेस्ट, 71 वनडे और 83 T20 मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने अब तक 71 मैच में 858 रन बनाए हैं।

वहीं टेस्ट मैच में 688 रन वक्त तक बना चुके हैं। इसके अलावा 83 T20 मुकाबले में उनके बल्ले से 633 निकले हैं। वहीं गेंदबाजी में भी वह वनडे में 75, T20 में 79 और टेस्ट में 57 विकेट हासिल कर चुके हैं।गेंद और बल्ले दोनों से उनका रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें : रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की सिफारिश से मिल गया अफ्रीका ODI सीरीज में मौका

Tagged:

IND VS SA ravindra jadeja axar patel cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

अक्षर पटेल ने भारत के लिए 71 वनडे मुकाबले खेले हैं।

अक्षर पटेल ने भारत के लिए 15 टेस्ट खेले हैं।