“ये सबसे बड़ा फ्रॉड है...” ओमान के खिलाफ सस्ते में आउट हुए शुभमन, फैंस का भड़का गुस्सा, जमकर किया ट्रोल

Published - 19 Sep 2025, 08:43 PM | Updated - 19 Sep 2025, 08:50 PM

Shubman Gill 45

Ind vs Oman: अबू धाबी में स्थित शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 का 12वां मुकाबला भारत बनाम ओमान के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पक्ष में सिक्का गिरा, और बिना वक्त गंवाए कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

कप्तान सूर्या ने टॉस के वक्त कहा था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर लग रही है, लेकिन टीम इंडिया (Ind vs Oman) की उप कप्तानी संभाल रहे शुभमन गिल ने कप्तान सूर्या की इस भविष्यवाणी को गलत साबित कर दिया।

ओमान के खिलाफ गिल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने सभी को निराश करते हुए दूसरे ही ओवर में पवेलियन लौट गए। गिल के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ओमान (Ind vs Oman) के खिलाफ सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर गिल की आलोचना करते हुए मीम्स की बाढ़ ला दी है।

Ind vs Oman: फ्लॉप रहे शुभमन गिल

ओमान के खिलाफ अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे शुभमन गिल ने ओमान के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह क्रीज पर सिर्फ 8 गेंदों के मेहमान बनकर आए थे।

आईपीएल में रनों का अंबार लगाने वाले शुभमन गिल ओमान (Ind vs Oman) के खिलाफ 8 गेंदों पर सिर्फ 5 रन ही बना सके, जिसमें वह सिर्फ एक ही चौंका लगाने में सफल रहे थे। ओमान के लिए सिर्फ तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे शाह फैजल ने गिल को क्लीन बोल्ड करके भारत की शानदार शुरुआत की उम्मीदों को करारा झटका दिया है।

वहीं, अब गिल के इस प्रदर्शन के बाद उनपर जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जबकि ओमान (Ind vs Oman) जैसी कमजोर गेंदबाजी क्रम के खिलाफ फैंस गिल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे।

शाह की गेंद पर गिल ने खाई मात

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाह फैजल भारत (Ind vs Oman) के खिलाफ पारी का दूसरा ओवर डालने आए थे। फैजल ने टीम इंडिया के उप कप्तान को 1.3 इंच की ऑफ स्टंप पर गेंद डाली थी, जो कि फुल लेंथ पर ऑफ स्टंप के ठीक बाहर से शुरू होकर वापस अंदर की ओर मुड़ी।

गिल तेज ऑफ-ड्राइव की कोशिश करते हैं, लेकिन बल्ले और पैड के बीच काफी गैप छोड़ देते हैं। गेंद खड़खड़ाती हुई ऑफ स्टंप से टकराती है और गिल की गिल्लियां उड़ जाती है। गिल खुद भी इस खराब प्रदर्शन के बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे।

नो हैंडशेक मामले पर अब मोहम्मद आमिर ने तोड़ी चुप्पी, विराट कोहली को लेकर कह दी ऐसी बात, नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर गिल हुए ट्रोल

लगातार तीसरे मैच में फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर शुभमन गिल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक फैन ने गिल पर टिप्पणी करते हुए एक्स पर लिखा कि रोड प्रिंस शुभमन गिल।

जबकि एक प्रशंसक ने लिखा कि गिल भारत का टी20 प्रारूप में अगला बाबर आजम है। पाकिस्तान, ओमान, यूएई, शर्म को शुभमन गिल। जबकि एक फैन ने सोशल मीडिया पर गिल पर तंज कसते हुए दंगल मुवी की एक तस्वीर को शेयर किया है।

यहां देखें सोशल मीडिया ट्रोलिंग

टॉस जीतकर भारत ने चुनी बल्लेबाजी, जसप्रीत बुमराह समेत इन 2 खिलाड़ियों को सूर्या ने किया प्लेइंग-XI से बाहर

Tagged:

shubman gill Asia Cup 2025 India vs Oman Social Media Trolling
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर