Sunil Gavaskar Jadeja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज़ का आख़िरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला गया. जहां मेहमान टीम ने बाज़ी मारते हुए सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया. गौरतलब है कि तीन वनडे मैच की सीरीज़ 1-1 से बराबर चल रही थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच में शानदार खेल दिखाते हुए श्रंखला पर कब्जा जमा लिया. वहीं आखिरी मैच में मैदान पर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) चर्चा का विषय बन गए. जडेजा मैच में सिराज के साथ बदतमीजी करते हुए नज़र आए थें. जिसके बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar Jadeja) ने जडेजा को फटकार लगाई थी.
Sunil Gavaskar Jadeja: सिराज पर बरसे रवींद्र जडेजा
दरअसल भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 20वें ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे हैं थें. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने हवा में शॉट खेला और सिराज (Mohammed Siraj) इस कैच को लपकने के लिए पहुंचे लेकिन कैच तक नहीं पहुंच सके और सिराज ने कैच छोड़ दिया था. जिसके बाद जडेजा सिराज पर जमकर गरजते हुए नज़र आएं. वहीं अब सुनील गावस्कर ने सिराज का बचाव किया है. और जडेजा (Ravindra Jadeja) को नसीहत दे डाली है.
Sunil Gavaskar Jadeja: ये आपका ओहदा नहीं है- सुनील गावस्कर
दरअसल जब सिराज (Mohammed Siraj) ने डेविड वॉर्नर का कैच छोड़ा तब सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थें. इस दौरान उन्होंने कहा,
"सिराज के साथ हमने 2-3 सालों से देखा है उनके अंदर काफी चीज को विकसित करने का काम बचा है, ये एक कठिन कैच था लेकिन सिराज ने इसकी शुरूआत देर से की और उन्हें डाइव लगानी पड़ी और कैच छूट गया.'
जडेजा (Sunil Gavaskar Jadeja) के गुस्से के बारे में बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा,
"ये आपका स्टेंडर्ड नहीं हो सकता जडेजा. आपके मानक बहुत ऊंचे हैं".
जीवनदान के बाद भी वार्नर रहे फ्लॉप
गौरतलब है कि सिराज (Mohammed Siraj) ने 20वें ओवर में वॉर्नर का कैच छोड़ उन्हें मैच में जीवनदान दिया था. लेकिन वॉर्नर जीवनदान के बाद भी अपनी पारी को सफल नहीं बना पाएं और 24वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर शुभमन को कैच थमा बैठे. वहीं कंगारू 269 रन पर ही सिमट गए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया मुकाबले को हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को 21 रन से जीत लिया.
यह भी पढ़ें: “मुझे पता था वो आएगा इसीलिए…”, डेविड वॉर्नर की टीम में जगह खाना चाहते हैं मिचेल मार्श, सरेआम दे डाली बड़ी धमकी