"उनके साथ ये ठीक नहीं हो रहा...", केएल राहुल के साथ हो रही नाइंसाफी पर भड़का ये दिग्गज, गौतम गंभीर को सुनाई खरी-खोटी
Published - 11 Feb 2025, 07:34 AM

Table of Contents
KL Rahul: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीते हैं। बेशक भारत ने ये मैच जीते लेकिन केएल राहुल इन दोनों मैचों में फ्लॉप रहे। पहले उन्होंने नागपुर में 2 रन बनाए और फिर कटक में 10 रन बनाकर चलते बने। अब उनके इस फ्लॉप प्रदर्शन का ठीकरा इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कोच गौतम गंभीर ने फोड़ा है। दिग्गज खिलाड़ी का मानना है कि कोच राहुल का करियर बर्बाद कर रहे हैं। अब ऐसा क्यों कहा और क्या है इसकी वजह आइये जानते हैं।
KL Rahul के साथ लगातार कोच कर रहे हैं नाइंसाफी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/31/BczX0pg7If4UXjhDrmyE.png)
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था। उन्होंने पहले अक्षर पटेल को मौका दिया। पटेल ने दोनों मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद उम्मीद है कि आने वाले मैचों में भी राहुल से पहले पटेल को मौका मिलेगा। इस बारे में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी के श्रीकांत का मानना है कि कोच गंभीर का अक्षर को पहले मौका देना राहुल के साथ नाइंसाफी है। क्योंकि पहले चार बल्लेबाजों में लेफ्टी का होना ठीक है। लेकिन उसके बाद ऐसा करना अनुचित है।
राहुल का नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड अच्छा है- श्रीकांत
श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर सीधा गंभीर पर आरोप लगाते हुए कहा,
"राहुल के साथ जो हो रहा है। उसे देखकर मैं बहुत दुखी हूं। इसमें कोई शक नहीं है कि अक्षर पटेल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के साथ जो किया जा रहा है, वह सही नहीं है। नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए उनका रिकॉर्ड बहुत अच्छा है। उन्होंने ऐसे कारनामे किए हैं, जो कई बड़े नाम नहीं कर सकते। टीम प्रबंधन को नहीं पता कि वे वास्तव में क्या चाहते हैं। उन्हें नंबर छह पर धकेल कर वे क्या हासिल करना चाहते हैं। क्योंकि वह उस नंबर पर केवल 6-7 रन ही बना सकते हैं। गौतम गंभीर राहुल के साथ जो कर रहे हैं। वह बहुत गलत है।"
"गंभीर जो प्रयोग कर रहे हैं, वह अनुचित है"- श्रीकांत
श्रीकांत ने केएल राहुल (KL Rahul) का समर्थन करते हुए कहा,
"गौतम गंभीर जो प्रयोग कर रहे हैं। वह बहुत अनुचित है। कुछ ही दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। उससे पहले राहुल को लेकर ऐसा करने से क्या हासिल होगा? टीम को टॉप-4 में लेफ्ट-राइट बल्लेबाजों के संयोजन की जरूरत है। उसके बाद निचले क्रम में इसकी जरूरत नहीं है। ऐसे समय में राहुल जैसे खिलाड़ी को नंबर 6 पर खिलाकर उनके करियर को क्यों इंतजार कराना चाहिए? इसके बजाय राहुल को टीम से हटाकर ऋषभ पंत को खिलाएं। अगर राहुल को खिलाना ही है, तो उन्हें नंबर 5 पर खिलाएं। कोई भी प्रयोग न करें। गौतम गंभीर की पूरी प्रक्रिया में खामियां हैं। यह विकल्प फिलहाल फायदेमंद हो सकता है, लेकिन लंबे समय में यह फायदेमंद नहीं है।"
पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत के बयान पर गौर फरमाएं तो उनका कहना कुछ हद तक ठीक है क्योंकि लगातार केएल के बल्लेबाजी पोजिशन में बदलाव हो रहा है और इसका असर उनके परफॉर्मेंस पर साफ देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़िए : श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया रेडी! बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने वाले 4 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी
Tagged:
team india kl rahul Gautam Gambhir