आईपीएल 2020 से पहले कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया क्या है सबसे बड़ी चुनौती

Table of Contents
आईपीएल 2020 के शुरू होने में बस 3 हफ्ते का ही समय शेष हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन के शुरू होने से पहले कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. श्रेयस अय्यर का मानना है कि एक कप्तान के तौर पर ये आईपीएल सीजन उनके लिए सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.
हालाँकि ये पहली बार नहीं जब श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करने वाले हैं, इससे पहले भी आईपीएल के पिछले सीजन में वो टीम की कमान संभल चुके हैं.
आईपीएल 2020 मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण होने वाला है : श्रेयस अय्यर
दरअसल आईपीएल के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई में तैयारियों में जुटी हुई है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में इस सीजन दिल्ली की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतना चाहेगी. वहीं श्रेयस अय्यर ने कोरोना वायरस के बीच इस सीजन की चुनौतियों के बारे में बताया है. आईपीएल के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किए गए वीडियो में श्रेयस अय्यर ने कहा,
"निश्चित तौर पर पिछले सीजन से इस बार काफी मुश्किल रहने वाला है लेकिन चुनौतियां मुझे काफी पसंद है। एक कप्तान के तौर पर ये आईपीएल सीजन मेरे लिए काफी अहम रहने वाला है, क्योंकि इस बार चीजें काफी अलग हैं। इस बार का आईपीएल काफी अलग होगा, इसमें कोई शक ही नहीं है. हम लोग स्टेडियम में बिना फैंस के मैच खेलेंगे. लेकिन मेरे हिसाब से फैंस टीम को अच्छा करने के लिए और ज्यादा मोटिवेट करेंगें."
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं शानदार खिलाड़ी
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं. शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायर, कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे खिलाड़ी दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं. पिछले सीजन वो टॉप 4 तक पहुंचे थे लेकिन इस बार आईपीएल की ट्रॉफी जरुर अपने नाम करना चाहेंगे.
टीम की ओपनिग पिछले साल की ही आईपीएल 2020 में भी तरह प्रथ्वी शॉ और शिखर धवन संभालेंगे. शिखर धवन तो शानदार खिलाड़ी हैं ही, लेकिन उनके साथी प्रथ्वी शॉ भी कुछ कम नहीं हैं. इस युवा खिलाड़ी की तारीफ विश्व क्रिकेट के कई दिग्गज कर चुके हैं.
ब्रैड हॉग भी कर चुके हैं प्रथ्वी शॉ की तारीफ
आईपीएल 2020 की शुरुआत के पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने इस आईपीएल सीजन के लिए पृथ्वी शॉ को काफी अहम बताया था. उन्होंने पृथ्वी शॉ की तुलना ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर से की थी. ब्रैड हॉग के मुताबिक,
"इस साल दिल्ली कैपिटल्स के स्टैंडआउट प्लेयर पृथ्वी शॉ होंगे. मेरे हिसाब से ये वो समय है जब उनको ढेर सारे रन बनाकर दुनिया को दिखाना चाहिए कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वो एक बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. मैं ये कहुंगा कि वो थोड़ा बहुत ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर की तरह हैं."