टीम इंडिया की इस महिला क्रिकेटर का हुआ आकस्मिक निधन, एशिया कप के बीच सड़क हादसे ने ले ली जान

Published - 13 Sep 2025, 01:27 PM | Updated - 13 Sep 2025, 01:42 PM

Team India ,  Asia Cup 2025 ,   Kanchan Kumari , Jammu and Kashmir

Asia Cup 2025 : भारत की पुरुष टीम यूएई दौरे पर है, जहाँ वह एशिया कप 2025 में भाग ले रही है, वहीं महिला क्रिकेट से एक चौंकाने वाली खबर आई है। खबर के अनुसार, एक महिला खिलाड़ी की सड़क हादसे में अचानक मौत हो गई है। महिला खिलाड़ी की अचानक मौत से भारतीय क्रिकेट में शोक छा गया है। अब यह महिला क्रिकेटर कौन है, आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

Asia Cup 2025 के बीच महिला खिलाड़ी की मौत

भारतीय महिला टीम को पुरुषों के एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेलनी है। वे खेलने के लिए तैयार हैं, पहला मैच रविवार को ही खेला जाएगा। इसी बीच, जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर आई, क्रिकेटर कंचन कुमारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, कंचन कुमारी क्रिकेटर के साथ एक फिजिकल टीचर भी थी, जिनकी सड़क हादसे में मौत हो गई।

कंचन कुमारी के निधन पर शोक व्यक्त किया

युवा सेवा एवं खेल निदेशालय (YSS) ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। YSS की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने शोक व्यक्त करते हुए कंचन को एक समर्पित और ऊर्जावान खिलाड़ी बताया। उन्होंने कहा कि कंचन ने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट और खेलों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

"युवा प्रतिभा के निधन से स्तब्ध हूँ"- महानिदेशक

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025)के दौरान हुई इस घटना पर युवा सेवा एवं खेल विभाग की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने पूरे विभाग की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया और कहा, "हम एक होनहार युवा प्रतिभा के निधन से स्तब्ध हैं। कंचन कुमारी एक समर्पित और ऊर्जावान खिलाड़ी थीं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व किया था।"

क्रिकेटर की कार दुर्घटना में हुई मौत पर खेल जगत शोक में है!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के दौरान हुई इस घटना पर अनुराधा गुप्ता ने अपने शोक संदेश में कहा, "ऐसी होनहार युवा प्रतिभा के निधन से हम स्तब्ध हैं। कंचन कुमारी एक समर्पित खिलाड़ी थीं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य का प्रतिनिधित्व किया।

इस दुख की घड़ी में हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ कंचन कुमारी के परिवार के साथ हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।" कंचन कुमारी के आकस्मिक निधन से केंद्र शासित प्रदेश के खेल जगत में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है।

जानिए महिला क्रिकेट में इस समय क्या चल रहा

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो, जहाँ पुरुष क्रिकेट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) खेल रहा है, वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम एकदिवसीय विश्व कप 2025 की तैयारी कर रही है। एकदिवसीय विश्व कप 2025 30 सितंबर से शुरू हो रहा है।

टीम एकदिवसीय विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला खेल रही है। तीन मैचों की श्रृंखला का पहला मैच रविवार को महाराजा यादवेंद्र सिंह पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। महिला वनडे विश्व कप का पहला मैच 30 सितंबर को असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

टीम इंडिया का स्क्वाड यहा देखें

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा।


ये भी पढ़ें : 15 चौके- 8 छक्के..., RCB के स्टार बल्लेबाज ने अकेले बरपाया कहर, गेंदबाजों को नहीं बख्शा, जड़ डाले 141 रन

Tagged:

team india Asia Cup 2025 Jammu and Kashmir Kanchan Kumari
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

हरमनप्रीत कौर आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

इस प्रतियोगिता में लगातार हिस्सा लेने और नौ में से पांच संस्करण में शीर्ष चार में रहने के बावजूद, भारत अभी तक आईसीसी महिला T20 विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत सका है।