ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनके इस बयान के बाद पूरे क्रिकेट जगत में इसपर चर्चा शुरू हो चुकी है। हाल ही में दिए एक बयान में उन्होंने ऋिषभ पंत की जमकर तारीफ की है।
धोनी (MS Dhoni) से तुलना करते हुए उन्होंने पंत को बेहतर बताया है। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी थाला और पंत के फैंस में घमासान शुरू हो चुका है। पंत की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा है कि जिस तरह से उन्होंने चोटिल होने के डेढ़ साल के बाद वापसी की है वो बेहद ही शानदार है। आइए जानते हैं इसके अलावा उन्होंने और क्या कहा है।
MS Dhoni से बेहतर हैं पंत
- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने पंत की तारीफ करते हुए कहा है कि वो धोनी से बेहतर हैं और इसके पीछे उन्होंने कई कारण भी बताए हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की तारीफ करते हुए पोंटिंग कहते हैं कि,
- “वो गंभीरता से खेलते हैं और हर बार मैदान पर अपनी छाप छोड़ने के प्रयास में रहते हैं। पंत एक प्रभावशाली क्रिकेटर हैं। वो अब तक टेस्ट क्रिकेट में अब तक 4 या 5 टेस्ट शतक लगा चुके हैं और उन्हें अपना खेलने का तरीका पसंद है। धोनी ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैच खेले, जिनमें वो 6 ही सेंचुरी लगा पाए। पंत अब तक 5 शतक ठोक चुके हैं।"
यह भी पढ़ें - IND vs BAN टेस्ट सीरीज से महज 7 दिन पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, ये ओपनर खिलाड़ी हुआ चोटिल
एक्सीडेंट के बाद की वापसी
- ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मौजूदा समय में हर फॉर्मेट में भारतीय टीम की पहली पसंद हैं। साल 2021 में एक्सीडेंट हो जाने के बाद किसी ने भी नहीं सोचा था कि पंत क्रिकेट में दोबारा कभी वापसी कर पाएंगे। लेकिन उन्होंने अपने दमदार अंदाज में वापसी करते हुए हर किसी को दिखा दिया कि वो क्या कर सकते हैं।
- इसी बात पर रिकी पोंटिंग कहते हैं कि "इतनी गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद भी ऐसी वापसी अविश्वसनीय है। अगर आप उनके पैर को देखेंगे और अपने एक्सीडेंट के बारे में जिस तरह उन्होंने जानकारी दी। उस सबको सुनकर मुझे नहीं लगा था कि वो आईपीएल 2024 में खेल पाएंगे।"
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रह चुके हैं पोंटिंग
- रिकी पोंटिंग आईपीएल में हेड कोच रह चुके हैं। ऋषभ पंत भी काफी समय से दिल्ली के लिए खएल रहे हैं। पंत और पोंटिंग एक दूसरे को बहुत से जानते और समझते हैं। लेकिन हेड कोच रहते हुए पोंटिंग दिल्ली की टीम को कभी आईपीएल का खिताब नहीं जिता पाए हैं।
- आईपीएल 2024 में वापसी करते हुए ऋषभ पंत ने 446 रन बनाए तो वहीं वो टी20 विश्व कप 2024 विजेती बारतीय टीम का भी हिस्सा रहे थे। जिसमें उन्होंने 8 मैचों में 171 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें - बांग्लादेश के इस खिलाड़ी से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान, अकेले दम पर ही पाकिस्तान को चटाई थी धूल