Rahul Dravid: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आख़िरी मुकाबला चेन्नई में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को जीतने के बाद सीरीज़ पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. पहला एकदिवसी मैच हारने के बाद कंगारूओं ने काफी शानदार कमबैक किया और टीम इंडिया को लगातार दो मुकाबले में धूल चटा दी. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में इन दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया की गेंदबाजी तो बेहद साधारण सी रही ही साथ ही बल्लेबाजी में भी खिलाड़ियों ने काफी ज्यादा निराश किया. यही वजह है कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी ने कोच बनने की गुहार लगा दी.
हार्दिक के अलावा पूरी टीम ने किया निराश
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था. जिसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई. हालांकि तीसरे मैच में हार्दिक ने अपनी गेंदबाज़ी का जलवा दिखाते हुए कंगारूओं के तीन धुरंधर ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, और कप्तान स्टिव स्मिथ को पवेलियन की राह लौटाया. वहीं फिरकी गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने भी 10 ओवर में 56 रन खर्च कर तीन विकेट झटकने में कामयाब रहे. लेकिन, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कोचिंग में टीम इंडिया का ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन अब फैंस को चुभने लगा है.
ट्वीटर पर एक यूज़र ने पूछे सवाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली शर्मनाक हार के बाद ट्वीटर पर एक यूज़र ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि कुलदीप यादव ने सही क्षेत्र में गेदबाज़ी नहीं की जबकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़म्पा और एश्टन ऐगर ने सटीक गेंदबाज़ी की और कप्तान स्टीव स्मिथ के पास भी उनके लिए बेहतर फील्डिंग प्लेसमेंट थी.
वहीं इस ट्वीट के साथ यूज़र ने भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को टैग कर उनकी राय जानने की कोशिश की. हालांकि यूज़र का पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने भी मज़ेदार जवाब दिया जिसकी चर्चा मीडिया जगत में तेजी से होने लगी है.
I offered my services to Rahul Dravid and he said that I was too senior to him ,to be working under him-with the spinners .
— Laxman Sivaramakrishnan (@LaxmanSivarama1) March 22, 2023
कोच राहुल को कर चुके हैं पेशकश
यूज़र के सवाल का जवाब देते हुए लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने लिखा, "मैने कोच राहुल द्रविड़ को अपनी सेवा देने की पेशकश की थी. लेकिन राहुल द्रविड़ (Rhul Dravid) ने कहा कि मैं उनसे बहुत सीनियर हूं. राहुल के मुताबिक सीनियर होने की वजह से मैं बतौर बॉलिंग कोच काम नहीं कर सकता था." बात अगर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन की करें तो उनका इंटरनेशनल करियर ज़्यादा लंबा नही रहा है. लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 16 वनडे मैच खेला है. इसके अलावा 76 घरेलू मैच में 154 विकेट झटके हैं.