मैनचेस्टर टेस्ट के बीच इस भारतीय स्टार खिलाड़ी के जेल जाने की आई नौबत, इंग्लैंड दौरे पर कर रहा था ऐसी शर्मनाक हरकत

Published - 27 Jul 2025, 02:11 PM | Updated - 27 Jul 2025, 02:42 PM

Manchester Test 12

Manchester Test: इंग्लैंड दौरे पर जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भारतीय टीम का प्रदर्शन जहां मैदान पर चर्चा का विषय बना रहा, वहीं टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर कुछ खिलाड़ियों की गतिविधियां भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. मैनचेस्टर (Manchester Test) में जब दोनों टीमें चौथे टेस्ट मुकाबले की तैयारी में जुटी थीं, उसी दौरान भारतीय खेमे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया के एक खिलाड़ी को अपनी एक पुरानी गलती के चलते कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामला इतना गंभीर हो गया है कि कोर्ट-कचहरी तक बात पहुंच चुकी है और स्थिति यहां तक आ गई है कि खिलाड़ी के जेल जाने की नौबत बनती दिखाई दे रही है.

Manchester Test के बीच मुसीबत में पड़ा ये खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है, जहां कई युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका मिला है. इन्हीं में से एक हैं आंध्र प्रदेश के उभरते ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी, जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा था. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच खेलें का मौका मिला.

हालांकि, इंजरी की वजह से उन्हें पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा. वहीं, अब उनको लेकर एक बुरी खबर सामने आई है. इंग्लैंड दौरे से हट जाने के बाद वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं, जिसका उनके क्रिकेट करियर पर पड़ सकता है. उनके खिलाफ उनकी पूर्व प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी ने ₹5 करोड़ से अधिक की बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाया है.

Manchester Test से बाहर होने के बाद हुए कानूनी पचड़े का शिकार

"इंडिया टुडे" की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की पूर्व प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी "Square the One Pvt Ltd" ने उन पर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की बकाया राशि का आरोप लगाते हुए कोर्ट का रुख किया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान दोनों के बीच मतभेद शुरू हो गए थे. उन्होंने टीम इंडिया के एक साथी खिलाड़ी की मदद से नई मैनेजमेंट टीम के साथ अनुबंध कर लिया.

यह बात उनकी पुरानी एजेंसी को नागवार गुज़री और उन्होंने इस कदम को "अनुबंध का उल्लंघन" करार दिया. एजेंसी का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी ने उनसे बिना किसी पूर्व सूचना के अनुबंध तोड़ा और एंडोर्समेंट डील्स का बकाया हिस्सा (करीब 5.3 करोड़ रुपये) अब तक नहीं चुकाया. इसके चलते दिल्ली हाईकोर्ट में मध्यस्थता और सुलह अधिनियम की धारा 11(6) के तहत याचिका दायर की गई है, जिसकी सुनवाई 28 जुलाई को होनी तय है.

Manchester Test: 28 जुलाई का होगी सुनाई

नीतीश कुमार रेड्डी इस पूरे मामले में सख्त रुख अपनाए हुए हैं. उन्होंने एजेंसी को किसी भी प्रकार की राशि देने से इनकार किया है. उनका दावा है कि उन्होंने जिन भी ब्रांड एंडोर्समेंट्स या प्रचार समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं वह सब उन्हें व्यक्तिगत प्रयासों से हासिल हुए हैं. उसमें एजेंसी की कोई भूमिका नहीं थी. इसलिए उनका मानना है कि किसी भी समझौते की शर्तों का उल्लंघन नहीं हुआ है. नितीश कुमार रेड्डी का ये विवाद न केवल उनके मानसिक तनाव बढ़ा सकता है, बल्कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर पर भी असर डाल सकता है.

  • Manchester Test के दौरान विवाद: मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के दौरान भारतीय स्टार बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी कानूनी पछड़ें में फंस गए हैं.
  • पूर्व मैनेजमेंट एजेंसी का आरोप: उनकी पूर्व प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी Square the One Pvt Ltd ने उन पर ₹5.3 करोड़ की बकाया राशि न चुकाने का आरोप लगाया है और इसे अनुबंध का उल्लंघन बताया.
  • कोर्ट में मामला पहुंचा: एजेंसी ने दिल्ली हाईकोर्ट में मध्यस्थता और सुलह अधिनियम की धारा 11(6) के तहत याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई 28 जुलाई को होनी है.
  • खिलाड़ी का पक्ष: नीतीश कुमार रेड्डी ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि सभी एंडोर्समेंट डील्स उन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से हासिल की थीं, जिसमें एजेंसी की कोई भूमिका नहीं थी।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test : 42 साल बाद बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, तो शुभमन गिल ने किया बड़ा करिश्मा, मैनटेस्टर में चौथे दिन बने ये 10 बड़े रिकॉर्ड्स

Tagged:

team india Ind vs Eng Nitish Kumar Reddy England vs India Manchester Test
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर