ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही खत्म हो गया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, अब शायद ही कभी पहने टीम इंडिया की जर्सी

Published - 03 Nov 2025, 12:28 PM | Updated - 03 Nov 2025, 12:34 PM

Team India

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। शुरुआती 3 T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, और तीन T20 मुकाबले में फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है। लेकिन इस T20 सीरीज में ही भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस खिलाड़ी को लगातार मौके दिए गए लेकिन वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया। अब ऐसा लग रहा है कि इस दौरे पर वह आखिरी बार भारतीय टीम की जर्सी पहनता हुआ दिखाई देगा। चलिए उस खिलाड़ी के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खत्म हो सकता है Team India के इस खिलाड़ी का करियर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच फिलहाल 5 मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है। T20 सीरीज में भारतीय टीम ने एक मैच हारा है और एक मैच में भारतीय टीम (Team India) को जीत मिली है। अब गोल्ड कोस्ट के मैदान पर चौथा T20 मुकाबला खेला जाना है। इस T20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह को मौका मिला और उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया।

अब ऐसा लग रहा है कि उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत (Team India) के इस खिलाड़ी का करियर इस दौरे पर ही खत्म हो सकता है। वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हर्षित राणा हो सकते हैं। क्योंकि T20 सीरीज में उन्हें दो T20 मुकाबले में खेलने का मौका मिला लेकिन वह गेंद से कुछ कमाल नहीं कर सके।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी बार भारतीय जर्सी पहन सकते हैं हर्षित राणा

भारतीय टीम (Team India) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को लगातार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में मौका दे रहे हैं। लेकिन वह उस तरीके से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिस तरीके से उनको करना चाहिए। मेलबर्न T20 मुकाबले में हर्षित राणा को प्लेइंग 11 में मौका मिला था लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने दो ओवर में 27 रन खर्च कर दिए।

हर्षित राणा को एशिया कप में भी प्लेइंग 11 में लगातार मौका दिया जाता रहा, लेकिन वहां भी वह गेंदबाजी में रन लुटाते रहे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अर्शदीप सिंह भारतीय टीम (Team India) में परमानेंट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं और हर्षित राणा का पत्ता कट सकता है।

यह भी पढ़ें : चौथे टी20 के लिए भारत के 15 खिलाड़ियों के नाम का किया गया ऐलान, एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल

अर्शदीप की वजह से खत्म हो सकता है हर्षित राणा का करियर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच होबार्ट टी20 मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को हर्षित राणा के स्थान पर भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में जगह दी गई। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर की गेंदबाजी में 35 रन देकर तीन सफलता हासिल की। उन्हें इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला। ऐसे में अब हर्षित राणा की टीम में जगह बनना बहुत मुश्किल है।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड कप जीत पर BCCI ने लुटाया खजाना, महिला खिलाड़ियों की झोली में आए 51 करोड़, जानें किसे मिलेगा कितना पैसा

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india ind vs aus harshit rana cricket news

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा T20 मुकाबला गोल्ड कोस्ट के मैदान पर खेला जाएगा।

तीसरे T20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।