रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन युवराज की सिफारिश पर जय शाह ने भेज दिया साउथ अफ्रीका

Jay Shah: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के लिए गई टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लगातार फ्लॉप प्रदर्शन से बीसीसीआई सचिव जय शाह को टीम से बाहर करने पर मजबूर कर दिया है।

author-image
CA Hindi Desk
New Update
shah

Jay Shah: टीम इंडिया (Team India) इस समय चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं, जहां रविवार को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेबरहा में खेला गया। मेजबान टीम ने इस रोमांचक मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हराकर इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दूसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों का कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। अपने दूसरे ही टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में शतक जड़ने वाला ये बल्लेबाज एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ। बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह (Jay Shah) के लिए इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करना भारी पड़ रहा है। 

यह भी पढ़ेंःरोहित-विराट को पाकिस्तान भेजने का रिस्क नहीं लेगी BCCI, चैंपियंस ट्रॉफी में ये 18 खिलाड़ी गाड़ेंगे झंडा

दूसरे टी20 में भी फेल हुए अभिषेक शर्मा

abhishek sharma

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला दूसरे टी20 में भी खामोश रहा। गकेबरहा में खेले गए इस मैच में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के शिष्य ने लगातार दूसरी बार अपनी टीम को निराश किया। पहले टी20 में भी वह फ्लॉप साबित हुए थे।

दूसरे टी20 में गेराल्ड कोएत्जी ने उन्हें मार्को यानसेन के हाथों पारी के दूसरे ही ओवर में कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। आउट होने से पहले अभिषेक ने मात्र 4 रन बनाए थे। लगातार अपने इस फ्लॉप प्रदर्शन से वो जय शाह (Jay Shah) को ही नहीं बल्कि उन पर बोर्ड ने जो भरोसा जताया था, उस पर पानी फेर रहे हैं।

जुलाई के बाद नहीं खेली कोई बड़ी पारी

अभिषेक शर्मा ने इसी साल जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था। पहले मैच में उनका बल्ला शांत रहा था लेकिन दूसरे ही मैच में उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 शतक ठोक दिया। उस मैच में उन्होंने जिम्बाब्वे टीम की धज्जियां उड़ाते हुए 47 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्के की मदद से 100 रन बनाए थे। इस पारी के बाद से अभिषेक शर्मा अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। 

फैंस ने की टीम से बाहर करने की मांग 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) दूसरी पारी में फ्लॉप होने के बाद अब फैंस ने अभिषेक शर्मा को टीम से बाहर करने की आवाज उठानी शुरु कर दी है। 24 वर्षीय बल्लेबाज का पिछली पांच पारियों में (16,15, 04, 07, 04) प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक ने कुल 35 रन बनाए थे। ऐसे में उनके ऊपर टीम से ड्रॉप होने का खतरा मडंराने लगा है।

यह भी पढ़ेंः मैदान से ज्यादा अस्पताल में रहते हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, हर दूसरे मैच में हो जाते हैं चोटिल

jay shah abhishek sharma IND VS SA