बिना ICC टूर्नामेंट खेले ही संन्यास ले लेगा ये भारतीय खिलाड़ी, 12 महीने धमाल मचाने के बावजूद नहीं मिलता मौका
Published - 15 Jan 2025, 08:08 AM

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत 19 फरवरी से होने जा रही है. इस ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team Indian) भी हिस्सा लेगी. लेकिन, अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान नहीं बल्कि दुबई में खेलेगी. मगर, इससे पहले खबरे है कि आकाश दीप और नीतीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर एक जो खिलाड़ी लंबे समय से आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए खेलना डिजर्व करता है, उस प्लेयर को बीसीसीआई नजरअंदाज करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा हैं. ऐसे में फैस भी सवाल उठाने लगे हैं कि क्या यह खिलाड़ी बिना आईसीसी टूर्नामेंट खेले संन्यास का ऐलान करेंगा. आइए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
ICC टूर्नामेंट खेलने को तरसा ये भारतीय खिलाड़ी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/15/4purr1RFSXrBqbdinGWZ.png)
टीम इंडिया (Team Indian) के हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन आईसीसी (ICC) जैसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का हिस्सा बने. क्योंकि, आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों को ताउम्र याद रखा जाता है. धोनी का वह आइकॉनिक्स सिक्स जो साल साल 2011 के वनडे कप के फाइनल में आया था. भला उसे कौन भूल सकता है. वहीं टी20 विश्व कप 2024 में सूर्यकुमार यादव का वह बाउंड्री पर मैच विनिग कैच, जो फैंस दिलों में हमेशा याद रहेगा.
वहीं इस साल फरवरी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. जिसमें ऐसे ही कुछ यादगार दृश्य देखने को मिल सकते हैं. लेकिन, एक खिलाड़ी के खेलने पर खतरा मंड़रा रहा है वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि संजू सैमसन है. रिपोर्ट्स की माने ते टीम इंडिया उनके बिना मैचान में उतरेगी. इस बार भी संजू का आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का सपना पूरा नहीं हो पाएंगा. जबकि उनका हालिया प्रदर्शन काबिले ए तारीफ है. उनके साउथ अफ्रीका में उनके बल्ले से बैक टू बैक शतक देखने को मिले हैं.
संजू को टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में किया गया नजरअंदाज
संजू सैमसन भारत के उन लक्की खिलाड़ियों में एक हैं. जिनकी किसम्त कभी भी पलटी मार जाती है. संजू पूरे साल अपना बेस्ट देते हैं जब ICC टूर्नामेंट में शामिल करने की बारी आती है तो कोई और बाजी मार ले जाता है. साल 2023 में वनडे विश्व कप 2023 खेला गया था. इस टूर्नामेंट में संजू को नहीं चुना गया.
लंबे समय से बाहर चल रहे केएल राहुल की अचानक एंट्री हो गई. वहीं टी20 विश्व कप 2024 में उन्हें चुना गया तो ऋषभ पंत फिट हो गए. जिसकी वजह से संजू कोई मैैच नहीं खेल पाए और पूरा टूर्नामेंट एक दर्शक के तौर पर देखा. जबकि संजू एक मैच विनर खिलाड़ी जो अपनी बल्लेबाजी से कभी भी पाशा पलट सकते हैं.
यह भी पढ़े: इस फ्लॉप खिलाड़ी के चक्कर में चढ़ रही है ईशान किशन समेत इन 3 खिलाड़ियों की बलि, मैदान पर मचा देते हैं खलबली