B ग्रेड से सीधे A+ में कैटेगरी में जाएगा ये भारतीय खिलाड़ी, 3 करोड़ से बढ़कर सीधे 7 करोड़ रूपये लेगा सैलरी
Published - 24 Feb 2025, 07:11 AM

Table of Contents
BCCI: बीसीसीआई सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करता है. इसके तहत भारतीय बोर्ड खिलाड़ियों को सालाना सैलरी देता है. इसमें कुल चार कैटेगरी A प्लस, A, B और C शामिल है. A प्लस कैटेगरी में टीम इंडिया के सभी स्टार अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं. साथ ही वो खिलाड़ी जो तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े नाम हैं. अब A प्लस कैटेगरी में एक और खिलाड़ी आने की तैयारी कर चुका है जो अब 3 करोड़ से सीधे बीसीसीआई से 7 करोड़ रूपये लेगा.
इस खिलाड़ी को BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किया जा सकता है प्रमोट
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/13/cToz2RgXouSH2EKzvsp1.png)
आपको बता दें कि चारों कैटेगरी के खिलाड़ियों की सैलरी में काफी अंतर होता है. दरअसल, A प्लस कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई (BCCI) सालाना 7 करोड़ रुपये देता है. कैटेगरी A में आने वाले खिलाड़ी को सालाना 5 करोड़ मिलते हैं. उसके बाद B और C में आने वाले खिलाड़ियों को क्रमश: 3 और 1 करोड़ सालाना मिलते हैं.
हालांकि इस साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में बदलाव हो सकता है. क्योंकि खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा से लेकर खराब रहा है. कुछ ने संन्यास ले लिया है. मालूम हो कि आर अश्विन ने पिछले साल संन्यास की घोषणा की थी. ऐसे में बोर्ड उन्हें लिस्ट से हटा देगा. संभावना है कि यशस्वी जायसवाल को प्रमोट किया जा सकता है.
यशस्वी जायसवाल को बी से सीधे ए प्लस में मिल सकती है एंट्री!
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में स्टार खिलाड़ियों से ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें इसका फायदा बीसीसीआई (BCCI) के आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिल सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि जायसवाल फिलहाल बी कैटेगरी में हैं, जिसमें उन्हें सालाना 3 करोड़ मिलते हैं. लेकिन पिछले साल उनके शानदार प्रदर्शन के बाद वह ए+ कैटेगरी में जा सकते हैं, जिसके बाद उनकी सैलरी 7 करोड़ हो जाएगी.
पिछले साल ऐसा रहा था जायसवाल का प्रदर्शन
गौरतलब है कि बीसीसीआई (BCCI) का फोकस टेस्ट क्रिकेट पर ज्यादा है. ऐसे में इस फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 15 मैचों की 29 पारियों में 1478 रन बनाए जबकि इस दौरान उनका औसत 54.74 रहा. यशस्वी का स्ट्राइक रेट भी 69.35 रहा और इस दौरान उन्होंने दो दोहरे शतक समेत 3 शतक जड़े.
ये भी पढ़िए: विराट कोहली नहीं, ये खिलाड़ी है पाकिस्तान का असली सिरदर्द, हर बार पड़ोसियों को देता है गहरा जख्म