भगवान भरोसे करियर छोड़ चुका है 14 हजार रन बनाने वाला ये भारतीय खिलाड़ी, दिन रात खेल रहा सिर्फ घरेलू क्रिकेट, वापसी को तरसा
Published - 17 Feb 2025, 08:52 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को एक से बढ़कर एक होनहार खिलाड़ी मिले हैं. इन सभी खिलाड़ियों को सिर्फ एक ही मकसद होता है कि वह अपने देश का नाम रौशन करे. लेकिन, टीम इंडिया (Team India) में हर किसी को मौक नहीं मिल पाता है. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो प्रतिभा के धनी है. लेकिन, चयनकर्ता उन्हें चाहकर भी टीम में मौका नहीं दें पाते हैं. वहीं हम आपको इस रिपोर्ट मे एक ऐसे होनहार खिलाड़ी के बारे में बता रहे हैं जिसने रनों का अंबार लगा दिया. अब तक 14 हजार से ज्यादा रन बना चुका है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है...
इन होनहार खिलाड़ी के Team India में वापसी के पड़े लाले
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/17/juKC8db8xxIZD4AXTOik.png)
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी करूण नायर लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं है. नायर प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में एक हैं. उन्होंने साल 2016 में डेब्यू किया था और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से बता दिया था कि वह लंबी रेस का घोड़ा बन सकते हैं. अगर उन्हें टीम में मौके दिए जाए तो. क्योंकि, करूण नायर ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था. जिसके बाद उनकी क्रिकेट जगत में काफी प्रशंसा की गई थी.
लेकिन, चयनकर्ताओं ने इस खिलाड़ी टीम से ऐसे बाहर कर दिया जैसे दूध में से मक्खी को को निकालकर फैंक देते हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी टीम में वापसी के लिए पुर जोर कर रहा है. लेकिन, घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले से एक से बढ़कर एक पारी देखने को मिली. मगर, मानों बीसीसीआई ने कसम खाई है कि नायर को वापसी का चांस नहीं देना है.
विजय हजारे ट्रॉफी में 664 रन तो ठोक दिए 5 शतक
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खिलाड़ी का वापसी पैमाना यह कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले. अगर वहां परफॉर्म करने में सफल रहते हो नेशनल टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन, करूण नायर (Karun Nair) के केस में इसका विपरीत देखने को मिला है. लंबे समय से बाहर चल रहे नायर लगातार डोमेस्टिक को फॉलो कर रहे हैं.
हाल में खेली गई भारत की सबसे प्रीतिष्ठित ट्रॉफी विजय हजारे का हिस्सा बने. उस दौरान नायर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उन्होंने 6 पारियों में सबसे ज्यादा 664 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 या 2 नहीं बल्कि पूरे 5 शतक देखने को मिले. उसके बावजूद भी चयनकर्ताओं पर कोई प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है. उन्हें किसी भी तरह से सेलेक्टर्स टीम इंडिया (Team India) में वापसी देने को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
करूण नायर सभी प्रारूपों में बना चुके हैं 14,949 रन
करूण नायर (Karun Nair) भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. उन्होंने अभी तक भारत (Team India) के लिए सभी प्रारूप में 14, 949 रन बनाए हैं जो कि छोड़ा सैंपल नहीं है. किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने आप को सिद्ध करने के लिए काफी बड़ा आकंड़ा है. बता दें कि 6 टेस्ट में 374 और 2 वनडों में 46 रन बनाए. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में 12 मैचों की 179 पारियों में 7939 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट ए में 107 मैचों में 3128 और टी20 में 4362 रन अपने खाते में जोड़ने में सफल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की चोट ने बढ़ाई गोयनका की टेंशन, IPL 2025 से भी होंगे बाहर!, LSG के नए कप्तान की रेस में हैं ये 3 बड़े नाम