संजू सैमसन के साथ खेलने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने अचानक बदली टीम, रनों और विकेटों की लगा चुका है झड़ी

Published - 14 Sep 2025, 07:58 PM | Updated - 14 Sep 2025, 08:08 PM

Sanju Samson

Sanju Samson: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) इस वक्त एशिया कप 2025 में अपनी प्रतिभा का मंचन कर रहे हैं। वहीं उनके एक पुराने साथी जो कभी उनके साथ मैदान साझा किया करते थे अब एक नई टीम के साथ जुड़े गए हैं। रनों का अंबार लगाने के साथ क्रीज पर कहर बरपाती गेंदों से विकेटों की झड़ी लगाने की क्षमता के साथ यह खिलाड़ी मूल्यवान ऑलराउंडर साबित हो रहा है।

Sanju Samson के दोस्त ने अचानक बदली टीम

भारतीय क्रिकेट प्रशंसक उस समय हैरान रह गए जब एक अनुभवी घरेलू स्टार, जो अक्सर घरेलू क्रिकेट में विभिन्न टूर्नामेंटों में संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ खेल चुके हैं, ने नए सीजन से पहले टीम बदलने का फैसला किया। अपनी हरफनमौला क्षमता के लिए जाने जाने वाला यह खिलाड़ी वर्षों से क्रिकेट सर्किट में एक विश्वसनीय नाम रहा है।

हम यहां बात जलज सक्सेना की कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में केरल के वर्षों रणजी गेम खेलने के बाद अब उन्हें छोड़ दिया है। भारतीय टीम के विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ मिलकर केरल को रणजी में कई मुकाबलों में जीत दिलाने वाले जलज अब आने वाले सीजन में महाराष्ट्र की ओर से खेलते दिखेंगे।

जलज के इस अचानक कदम ने न केवल प्रशंसकों का ध्यान खींचा है, बल्कि इस बात पर भी चर्चा शुरू कर दी है कि उनका अनुभव उनकी नई टीम को कैसे मजबूत करेगा। घरेलू ढांचे में इस तरह के बदलाव हमेशा उत्साह पैदा करते हैं क्योंकि उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी किसी भी क्षण मैच का रुख बदलना जानते हैं।

ये भी पढ़ें- जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में डेब्यू का लालच देकर सेलेक्टर्स ने निकाल दी पूरी उम्र, उसने 19 रन देकर झटके 5 विकेट

जलज सक्सेना महाराष्ट्र में शामिल

घरेलू क्रिकेट में जलज सक्सेना भरोसे का वो नाम है, जो 150 से ज्यादा मैचों का अनुभव रखते हैं। अब वो आगामी घरेलू सत्र में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय क्रिकेट के सबसे कम आंके गए ऑलराउंडरों में से एक जलज सक्सेना ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार करियर का आनंद लिया है। वह इससे पहले मध्य प्रदेश और केरल के लिए खेल चुके हैं, और अब महाराष्ट्र के साथ उनका नया अध्याय उनके शानदार करियर में एक नया आयाम जोड़ने वाला है।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 7060 रन और 448 विकेट के साथ, उनकी मौजूदगी ही महाराष्ट्र को एक मजबूत टीम बनाती है। दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता, चाहे वह मध्य क्रम में साझेदारियां बनाना हो या अपनी ऑफ-स्पिन से महत्वपूर्ण साझेदारियां तोड़ना एक बड़ी उपलब्धि होगी।

महाराष्ट्र पर प्रभाव और उम्मीदें

संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथी जलज सक्सेना के आने से महाराष्ट्र की टीम में अनुभव और कौशल का एक बेहतरीन संतुलन आएगा। उनके पिछले निरंतर प्रदर्शन ने दिखाया है कि वह अकेले दम पर मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं। महाराष्ट्र के युवा खिलाड़ियों को जब मार्गदर्शन की जरूरत होगी तो ऐसे में सक्सेना की मेंटर रूपी भूमिका उनके मैदानी प्रदर्शन जितनी ही महत्वपूर्ण होगी।

प्रशंसकों का मानना ​​है कि जलज सक्सेना की उपस्थिति ड्रेसिंग रूम का मनोबल बढ़ाएगी और उभरते हुए खिलाड़ियों को निडर होकर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी। वहीं, जलज के लिए, यह कदम ये दिखाने का एक और मौका है कि उन्हें लंबे समय से सर्वश्रेष्ठ घरेलू ऑलराउंडरों में से एक क्यों माना जाता रहा है, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कभी पूरा सम्मान नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- पाटीदार-गायकवाड़ का कमबैक, तो 3 रणजी स्टार्स को मौका, अफ्रीका से 2 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Tagged:

team india Sanju Samson Ranji trophy Jalaj Saxena legends league cricket Domestic Cricket Kerala Maharashtra