टीम इंडिया में नहीं हुई इस खिलाड़ी की कदर, तो UAE से खेलने का किया फैसला, वहीं से कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू
Published - 08 Feb 2025, 07:06 AM

Table of Contents
टीम इंडिया (Team India) इन दिनों इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम दुबई के लिए रवाना हो जाएगी. जहां रोहित शर्मा एंंड कंपनी को चैंपिंयंस ट्रॉफी 2025 के मैच खेलने हैं. इस टूर्नामेंट से पहले माना जा रहा था कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में जगह मिल सकती है. लेकिन, सीनियर खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिल रहा है. वहीं एक होनहार खिलाड़ी की भारत में कदर नहीं की गई. ना भारतीय टीम में मौका मिला. जिसकी वजह से उस खिलाड़ी ने भारत छोड़ UAE क्रिकेट टीम से खेलने का फैसला किया. आइए आपको बताते हैं उस खिलाड़ी का नाम...?
Team India में नही मिला मौका तो UAE से इस खिलाड़ी ने किया डेब्यू
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/08/KiW0ywSftcZn3htbgYW8.png)
हर खिलाड़ी की चाहत होती है जब वह अपना करियर क्रिकेट में बनाने का मन बता है तो उसके जहन में सिर्फ एक बाद चल रही है कि भविष्य में किसी भी तरह सिर्फ टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल जाए. कई युवा खिलाड़ी अपनी कड़ी मेहनत के बल पर भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल भी हुए हैं. लेकिन, कई खिलाड़ी टैलेंटेड होने के बावजूद भी मेन इन ब्लू का हिस्सा नहीं बन पाते हैं.
हम आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. उस खिलाड़ी का नाम आर्यांश शर्मा (Aryansh Sharma) है. जिनका जन्म (3 December 2004) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में था. लेकिन, भारत में उन्हें मौके नहीं मिल सके. जिसकी वजह से उन्होंने अपने क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए UAE क्रिकेट टीम का रूख किया. जहां उन्हें साल 2023 में अपना डेब्यू किया.
UAE के लिए Aryansh Sharma खेल चुके ये बड़े टूर्नामेंट
आर्यांश शर्मा (Aryansh Sharma) के भले ही टीम इंडिया (Team India) में मौके ना मिले हो लेकन, उन्होंने यूएई के लिए कई बड़े टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व किया है. बता दें कि वेस्टइंडीज में 2022 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप आजोजन हुआ था. जिसमें यूएई का प्रतिनिधित्व किया. वहीं साल उन्होंने 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए 2023 एशिया डिवीजन वन क्वालीफायर में यूएई की टीम का हिस्सा रहे.
इसके अलावा मार्च 2023 में, शर्मा को 2023 नेपाल ट्राई-नेशन सीरीज़ के लिए वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम में बुलाया गया, जिसने यूएई को 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई कराया. उन्हें विश्व कप क्वालीफायर प्ले-ऑफ के अंतिम मैच में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) पदार्पण करने का मौका मिला.
आर्यांश शर्मा का कुछ ऐसा रहा है करियर
आर्यांश शर्मा (Aryansh Sharma) के इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने UAE के लिए 13 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें 215 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 फिफ्टी भी देखने को मिली. वहीं टी20 में अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 300 रन निकले.जिसमें 3 फिफ्टी भी शामिल हैं.
यह भी पढ़े: आखिरकार खुल गई उमेश यादव की किस्मत, IPL 2025 में इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल! अनसोल्ड होने का हटा धब्बा
Tagged:
team india UAE Aryansh Sharma indian cricket team