अगले 10 टेस्ट मैचों के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने बचा लिया अपना करियर, नहीं तो पर्थ के बाद ही गौतम गंभीर दे देते विदाई

Published - 24 Nov 2024, 07:41 AM

Gautam Gambhir,  KL Rahul , IND vs AUS

Gautam Gambhir: न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल उठने लगे थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली सीरीज उनके करियर के लिए काफी अहम थी। अगर इस सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब होता तो कई खिलाड़ी भारतीय टीम से बाहर हो सकते थे।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पहले मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन देखकर हर कोई हैरान है, जिससे गंभीर की कोचिंग पर सवाल कम हो गए। साथ ही टीम इंडिया में एक भारतीय बल्लेबाज की जगह भी लंबे समय के लिए तय हो चुकी है। नहीं तो खुद हेड कोच इस खिलाड़ी को पर्थ टेस्ट के साथ ही विदाई दे देते।

Gautam Gambhir पर्थ के साथ ही इस खिलाड़ी को देने वाले थे विदाई

 KL Rahul , Team India , Border Gavaskar Trophy

बता दें कि पर्थ टेस्ट से पहले केएल राहुल (KL Rahul) पर काफी दबाव था। क्योंकि उनका प्रदर्शन काफी समय से खराब चल रहा था। ऐसे में उनके टीम इंडिया से बाहर होने के पूरे आसार थे। लेकिन पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में इस अनुभवी बल्लेबाज ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उन्होंने दोनों पारियों में भारत के लिए बेहद समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया में अपनी जगह बचाई बल्कि अगले 10 टेस्ट मैचों के लिए अपनी जगह प्लेइंग-इलेवन में पक्की कर चुके हैं। अगर इस मुकाबले में वो खुद को साबित करने से चूक जाते तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें अगले 4 टेस्ट से बाहर करने का फैसला कर सकते थे।

केएल राहुल ने पर्थ में खेली बहुमूल्य पारी

मालूम हो कि केएल राहुल ने पहली पारी में 26 रन बनाए थे। ये रन उनके बल्ले से तब आए थे जब कोई बल्लेबाज मैदान पर टिक नहीं पा रहा था। ये 26 रन बेहद कीमती थे। दूसरी पारी में उन्होंने तूफानी खेल दिखाया और अर्धशतक जड़ा। जिस तरह से वो बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे उम्मीद थी कि वो शतक लगाएंगे। लेकिन दुर्भाग्य से वो 77 रन पर आउट हो गए। इस दौरान उनकी तरफ से पांच चौके देखने को मिले। उनकी इस पारी के बाद उन्हें बाहर करना काफी मुश्किल है। अब कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) शायद ही उन्हें बाहर करने के बारे में विचार करेंगे।

दूसरे मैच में गंभीर ले सकते हैं बड़ा फैसला

हालांकि रोहित शर्मा की वापसी के बाद राहुल के कंधों से ओपनिंग की जिम्मेदारी हट सकती है। ऐसी भी संभावना है कि भविष्य में वापसी के बाद वह किसी और बैटिंग पोजिशन पर खेल सकते हैं। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को दूसरे मैच से पहले ऐसा बड़ा फैसला लेना होगा।

ये भी पढ़िए: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अचानक जय शाह ने बदला टीम इंडिया का उपकप्तान, अब इस खिलाड़ी को सौंप दी जिम्मेदारी

Tagged:

Gautam Gambhir kl rahul ind vs aus border gavaskar trohpy
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर