एशिया कप 2025 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने खेलने से किया इनकार, अचानक इस टीम के लिए क्रिकेट खेलने का किया फैसला

Published - 14 Sep 2025, 11:00 AM | Updated - 14 Sep 2025, 11:19 AM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का सबसे बड़ा और हाई-वोल्टेज मुकाबला आज खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुक़ाबला खेला जाएगा। यह दोनों टीमों का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में दूसरा ग्रुप-स्टेज मैच होगा, और जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे सुपर-4 का टिकट पा सकती हैं।

दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए दमदार जीत हासिल की थी। भारत ने मेज़बान यूएई को मात्र 9 विकेट से रौंदा था, वहीं पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से मात देकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।इस मैच से पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने खेलने से इनकार कर दिया है और दूसरी टीम के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

Asia Cup 2025 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने बदली टीम

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) भारत और पाकिस्तान के मैच को शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ हैं और मैच से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने अपनी टीम बदलने का फैसला किया हैं। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि केरल के जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) हैं।

शनिवार को अनुभवी खिलाड़ी जलज सक्सेना ने 2025 -2026 रणजी सीजन से पहले केरल से नाता तोड़ महाराष्ट्र टीम में शामिल हो गये। उन्होंने केरल के लिए करीब 9 साल रणजी ट्रॉफी खेली।

38 वर्षीय जलज सक्सेना ने दिसंबर 2005 में मध्य प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना शुरू किया था और फिर 2016 में केरल चले गए थे, इस सीज़न में महाराष्ट्र में शामिल होने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं, इससे पहले भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने मुंबई की रणजी टीम को छोड़कर महाराष्ट्र टीम में शामिल हुए थे।

इंस्टाग्राम पर दी भावनात्मक विदाई

अनुभवी ऑलराउंडर जलज सक्सेना ने इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए केरल की टीम से अपने सफर को अलविदा कह दिया। जलज ने अपने घरेलू करियर की शुरुआत 2005-06 सीज़न में मध्य प्रदेश से की थी, लेकिन 2016-17 से पहले वे केरल की ओर से खेलने लगे। इसके बाद 2024-25 सीज़न तक वे अलग-अलग प्रारूपों में 125 मुकाबलों में केरल का हिस्सा रहे।

अपने बयान में उन्होंने लिखा कि भावनाओं को शब्दों में बयां करना आसान नहीं होता, लेकिन अब वक्त आ गया है कि वे इस सच्चाई को स्वीकार करें कि उन्होंने केरल के लिए अपना आखिरी मैच खेल लिया है।

उन्होंने अपने संदेश में कृतज्ञता, गर्व और थोड़े दर्द की झलक भी दिखाई और बताया कि इस टीम ने उन्हें सिर्फ़ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि दोस्त, भाई और परिवार भी दिया, जो हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहा।

करीब एक दशक तक केरल टीम का अहम हिस्सा रहे सक्सेना

करीब दस साल तक सक्सेना केरल की टीम का अहम हिस्सा बने रहे। इस दौरान उन्होंने सभी प्रारूपों में 3,153 रन और 352 विकेट अपने नाम किए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके आंकड़े और भी प्रभावशाली हैं। 58 मैचों में तीन शतक की मदद से 2,252 रन और 20.68 की औसत से 269 विकेट। इसमें 23 बार पारी में पाँच विकेट लेने की उपलब्धि भी शामिल है।

उनके 269 विकेट, केरल की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लिए गए किसी भी गेंदबाज़ के दूसरे सबसे ज़्यादा विकेट हैं। इस सूची में वे सिर्फ़ के. एन. अनंतपद्मनाभन (310 विकेट) से पीछे हैं।

जलज सक्सेना का फर्स्ट क्लास करियर

जलज सक्सेना ने अब तक 150 प्रथम श्रेणी मैचों में शिरकत की है, जहाँ उन्होंने 33.77 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 14 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से कुल 7,060 रन बनाए। गेंदबाज़ी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने 484 विकेट अपने नाम किए हैं, जिनमें 34 मौकों पर एक पारी में पाँच विकेट लेने का कारनामा शामिल है।

लगभग बीस साल तक घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बावजूद, उन्हें कभी भारतीय टीम की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिल सका। अपने लंबे करियर में सक्सेना ने 109 लिस्ट ए और 73 टी20 मुकाबलों में भी हिस्सा लिया है।

ये भी पढ़े : सिर्फ 5 टेस्ट खेलने वाले को भारतीय बोर्ड ने हेड कोच बनाने का किया फैसला, इस दिन संभालेंगे टीम का जिम्मा

Tagged:

IND vs PAK Jalaj Saxena cricket news Asia Cup 2025 Ranji Trophy 2025-26

जलज सक्सेना एक भारतीय घरेलू क्रिकेटर हैं, जो ऑलराउंडर के रूप में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने मध्य प्रदेश से अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में केरल टीम के लिए लंबे समय तक खेले। वर्ष 2025-26 के रणजी सीज़न में वे महाराष्ट्र की ओर से खेलेंगे।

जलज सक्सेना ने 150 प्रथम श्रेणी मैचों में 7,060 रन बनाए हैं और 484 विकेट हासिल किए हैं, जिनमें 34 बार पारी में पाँच विकेट लेने का रिकॉर्ड शामिल है।