अपने लिये नहीं बल्कि टीम इंडिया और फैंस के लिए क्रिकेट खेलता है ये भारतीय खिलाड़ी, नाम जानकर आप भी करेंगे सलाम

Published - 06 Feb 2025, 06:57 AM

Hardik Pandya, team india , ind vs eng

Team India: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। ये सीरीज 6 फरवरी से शुरू हो रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले हम उस भारतीय खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो अपने रिकॉर्ड या अपने करियर के लिए नहीं बल्कि फैंस और अपने देश के सम्मान के लिए क्रिकेट खेलता है। अब ये खिलाड़ी कौन है। इसका नाम जानकर हर कोई हैरान हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कौन है ये खिलाड़ी..?

Team India और फैंस के लिए क्रिकेट खेलता है ये खिलाड़ी

Deepak Chahar & Hardik Pandya

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की यहां बात हो रही है। वो कोई और नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद उन्होंने कहा था कि वो फैंस के लिए क्रिकेट खेलते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद बीसीसीआई ने पांड्या का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि वो अपने फैंस को खुशी देना चाहते हैं, इसलिए वो उनके लिए खेलते हैं।

हार्दिक पांड्या प्रशंसकों के लिए खेलते

टीम इंडिया (Team India) में ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले हार्दिक पांड्या ने कहा,

"खेल ने मुझे इतना प्यार दिया है कि मुझे हमेशा लगता है कि मुझे खेल के प्रति बहुत ईमानदार और बहुत वफादार रहना है। प्रशंसक सबसे बड़ी संपत्ति हैं और वह उन्हें जितना संभव हो सके उतना खुश रखना चाहता हूँ। मैं हमेशा प्रशंसकों के लिए खेलने वाला व्यक्ति रहा हूं। प्रशंसकों की मौजूदगी और उनके नारे मुझे ज्यादा से ज्यादा प्रेरणा देते हैं। मैं वास्तव में उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।"

हार्दिक पंड्या ने 17 साल बाद भारत के लिए जीता खिताब

क्रिकेट को समझने वाला हर भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया (Team India) के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के योगदान को सबसे महत्वपूर्ण मानता है। गौरतलब है कि भारत ने 17 साल पहले टी20 विश्व कप सिर्फ हार्दिक की वजह से जीता था। फाइनल मैच में उनकी खतरनाक बल्लेबाजी और हेनरी कोलसन का विकेट लेना। फिर आखिरी ओवर में डेविड मिलर का विकेट लेना भारत की जीत में अहम फैक्टर रहा। इतना ही नहीं, हार्दिक ने कई बार निस्वार्थ भाव से अपने दम पर भारत को मैच जिताए हैं। ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी सभी को से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़िए: पैट कमिंस नहीं बल्कि अब 23 करोड़ी खिलाड़ी संभालेगा काव्या मारन की टीम की कप्तानी, चंद गेंदों में मैच का पलट देता है रूख

Tagged:

team india hardik pandya Ind vs Eng