UAE के खिलाफ खेला था ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन अब एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मौका नहीं देने वाले कोच गंभीर
Published - 11 Sep 2025, 01:25 PM | Updated - 11 Sep 2025, 01:52 PM

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत ने अपने पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने मेज़बान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 9 विकेट से पराजित कर टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत की। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव और शिवम दुबे का जलवा देखने को मिला, वहीं बल्लेबाज़ों ने महज़ 4.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम का माहौल तो जोश से भरा रहा, लेकिन एक खिलाड़ी के लिए चिंता बढ़ गई है कि, जो यूएई के खिलाफ तो टीम का हिस्सा था लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उसे बाहर बैठना पड़ सकता है। 14 सितम्बर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले में कौन लेगा बाहर होने वाले प्लेयर की जगह, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर?
अक्षर पटेल को यूएई के खिलाफ मिली थी प्राथमिकता
भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाज़ों की भूमिका इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में काफी अहम है। वरुण चक्रवर्ती को लेकर टीम मैनेजमेंट पहले से ही आश्वस्त है। लेकिन यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करने वाली टीम इंडिया एक्स्ट्रा स्पिनर अक्षर पटेल के साथ उतरी थी, जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर सिर्फ जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में गौतम गंभीर बड़ा बदलाव कर अक्षर को बाहर कर सकते हैं और अर्शदीप को मौका दे सकते हैं।
क्या पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप की होगी एंट्री?
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) शुरू होने से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी अपनी संभावित टीम में उनका नाम शामिल किया था। लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर ने यूएई के खिलाफ उन्हें बाहर बैठाया।
उनकी जगह अक्षर पटेल को लेकर उतरे थे। लेकिन इस बीच कुछ ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि पाकिस्तान टीम को देखते हुए भारतीय कोच एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। अक्षर पटेल को बाहर कर अर्शदीप की अंतिम ग्यारह में एंट्री करा सकते हैं।
पहले मैच में कुलदीप का शानदार प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने अर्शदीप की गैरमौजूदगी में मैच में 4 विकेट चटकाए और महज़ 7 रन दिए। उनके इस प्रदर्शन से यह साबित हो गया कि टीम मैनेजमेंट का फैसला सही था। दूसरी ओर ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 3 विकेट हासिल किए और यूएई की टीम को 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। जब टीम के बाकी गेंदबाज़ इतने असरदार साबित हुए हैं, तो अर्शदीप की वापसी फिलहाल मुश्किल दिख रही है।
टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्शदीप का करियर
अर्शदीप सिंह ने अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 2022 में किया था। इसके बाद उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। अब तक खेले गए 63 टी20I मैचों में अर्शदीप ने 99 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 18.30 और इकॉनमी रेट 8.29 रही है। वह पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में विकेट चटकाने की क्षमता रखते हैं।
अर्शदीप अब तक दो टी20 विश्व कप और एक एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला है। लेकिन मौजूदा एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में फिलहाल उन्हें यूएई के खिलाफ ड्रेसिंग रूम से बाहर बैठना पड़ा है।
Asia Cup 2025 में पाकिस्तान मैच से पहले कश्मकश
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान (India vs Paksitan) का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है, जिसे लेकर क्रिकेट फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। दोनों टीमों के बीच हमेशा हाई-वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलता है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ संयोजन के साथ मैदान पर उतरे।
हालांकि अर्शदीप की गेंदबाज़ी पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी के खिलाफ असरदार साबित हो सकती है, लेकिन कुलदीप, अक्षर और वरुण जैसे स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब देखना होगा कि गंभीर और सूर्यकुमार पाकिस्तान के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ी विकल्पों में कोई बदलाव करते हैं या नहीं।
ये भी पढ़े : भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाफ कोर्ट में दर्ज हुआ केस, बिना खेले ही रद्द होगा मुकाबला, जानिए पूरा मामला