एशिया कप 2025 से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ, इस वजह से न खेलने का फैसला कर दिया झटका

Published - 01 Sep 2025, 10:09 AM | Updated - 01 Sep 2025, 10:33 AM

This Indian Player Left Team Before Asia Cup 2025 Due To This He Decided Not To Play

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से एशिया कप में अपना दबदबा कायम करने के लिए तैयार है। युवा टीम एशियन क्रिकेट के इस मंच को अपने नाम करने की पूरी तैयारी में लगी है। कोच गौतम गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ जीत से लेकर टीम की फाइनल में जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं।

लेकिन इसी बीच एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। एक भारतीय खिलाड़ी ने टीम से अलग होने का निर्णय किया है। वो अब टीम के लिए नहीं खेलना चाहता है। जिसके चलते बोर्ड ने भी उनके इस फैसले पर बिना कोई आपत्ति जताए उनके इस निर्णय का सम्मान करते हुए हक में फैसला सुनाया है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 फाइनल में आई बारिश, तो ऐसे निकलेगा मैच का नतीजा, इस टीम को दे दी जायेगी जीत की ट्रॉफी

Asia Cup 2025 से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

एशिया कप (Asia Cup 2025) की उल्टी गिनती आरंभ हो चुकी है। सभी टीमें अपनी तैयारी पूरी कर यूएई के लिए उड़ाने भरने के लिए तैयार है। भारतीय टीम भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) को जीतने के लिए तैयार है। लेकिन इससे पहले ही देश में एक खिलाड़ी ने अपनी टीम से अलग होने का निर्णय किया है।

यहां पर हम मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले बाएं हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं, जोकि पुडुचेरी टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन अब वो केरल टीम की ओर रुख कर रहे हैं। केरल क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने इस मामले में कहा कि अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि

"हमने अंकित का साक्षात्कार लिया है। वह साक्षात्कार के लिए केरल आए थे, लेकिन हमें अभी अंतिम निर्णय लेना बाकी है।"

पुडुचेरी बोर्ड ने जारी की NOC, रिप्लेसमेंट का नाम भी आया सामने

पुडुचेरी टीम की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले स्पिनर अंकित शर्मा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी से एनओसी प्राप्त कर ली है। अंकित शर्मा सीकेम टेक्नोलॉजीज में भी कार्यरत थे। लेकिन रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उन्होंने उस नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और वो केरल का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पुडुचेरी के अधिकारियों ने कहा है कि सिदक सिंह पुडुचेरी टीम में उनकी जगह लेंगे।

घरेलू क्रिकेट में खेले हैं 68 FC मैच

अंकित शर्मा स्पिनर के तौर पर पहचान रखते हैं, लेकिन वो ऑलराउंडर खिलाड़ी है। उन्होंने अपनी घरेलू टीम के लिए अब तक 68 प्रथम श्रेणी मैच और 56 लिस्ट ए मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास में 2158 रन बनाने के साथ ही 168 विकेट भी हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्ध-शतक लगाए हैं। वहीं, 56 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 818 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्ध-शतक शामिल हैं। साथ ही 57 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

फॉर्मेटमैचरनविकेटशतकअर्ध-शतक
फर्स्ट क्लास682158168112
लिस्ट ए568185714
टी-208047563--

MS Dhoni की कप्तानी में खेल चुके हैं अंकित

अंकित शर्मा ने 18 साल की उम्र में ही मध्य प्रदेश के लिए डेब्यू कर लिया था। लेकिन साल 2015-16 उनका बेस्ट सीजन रहा, जब उन्होंने इस सीजन 33 विकेट हासिल किए थे। अंकित आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे है।

लेकिन घरेलू सीजन 2015-16 में अपना बेस्ट देने के बाद उन्हें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने 10 लाख की कीमत के साथ अपने साथ शामिल किया, उस समय महेंद्र सिंह धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान थे। उन्होंने आईपीएल मे कुल 22 मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने 12 विकेट हासिल किए हैं और 87 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से पहले पिता बना ये दिग्गज क्रिकेटर, टूर्नामेंट से पहले घर आई लकी चार्म

Tagged:

indian cricket team cricket news Asia Cup 2025 Ankit Sharma Cricket Association of Puducherry
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

अंकित शर्मा ने प्रथम श्रेणी मैचों में 2158 रन बनाने के साथ ही 168 विकेट भी हासिल किए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12 अर्ध-शतक लगाए हैं।

हां, अंकित शर्मा आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 4 फ्रैंचाइजियों के लिए आईपीएल खेला है। इस दौरान उन्होंने 22 मैच खेले हैं, जहां पर 12 विकेट हासिल किए हैं और 87 रन बनाए हैं।

अंकित शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में पुडुचेरी के लिए खेलते हैं। वह एक बाएँ हाथ के बल्लेबाज और धीमी गति के बाएँ हाथ के ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं। रणजी ट्रॉफी के 2015-16 सीजन में, अंकित मध्य प्रदेश के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, उन्होंने 9 मैचों में 33 विकेट लिए थे।