अफ्रीका टी20 सीरीज से ड्रॉप होते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, अजीत-गौतम के मुंह पर जड़ा जोरदार तमाचा
Published - 05 Dec 2025, 03:01 PM | Updated - 05 Dec 2025, 03:11 PM
Table of Contents
Africa T20 Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार, 3 दिसंबर को टी20 स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस सीरीज (Africa T20 Series) से चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को ड्रॉप कर दिया, जो कि घरेलू क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा रहा है।
इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन से कोच गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के मुंह पर करारा तमाचा जड़ा है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये खास खिलाड़ी।
भारतीय खिलाड़ी ने मचाया कोहराम
भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे शमी ने गुरुवार को ग्रुप सी के मैच में सर्विसेज के खिलाफ चार विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
मैच में मोहम्मद शमी ने कुल 3.2 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 13 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों का शिकार किया। शमी की घातक गेंदबाजी के सामने सेना की टीम 165 रन पर ढेर हो गई। 166 रन के लक्ष्य को बंगाल ने 3 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।
शमी को मिला प्लेयर ऑफ द मैच
बंगाल के लिए खेल रहे मोहम्मद शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। बता दें कि, शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 9 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर शमी को स्क्वाड में मौका नहीं दे रहे हैं।
शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई उन्हें लगातार नजर अंदाज कर रही है। शमी को बार-बार दरकिनार करने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी लगातार शमी को नहीं खिलाने का कारण पूछ रहे हैं, लेकिन गौतम-अगरकर के पास इसका कोई जवाब फिलहाल मिलता नजर नहीं आ रहा है।
कटक टी20 में बदल रहा टीम इंडिया का उपकप्तान, इस खिलाड़ी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी
Africa T20 Series से पहले अजीत-गौतम के मुंह पर जड़ा जोरदार तमाचा
नौ महीने से भारतीय टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोक रहे हैं, लेकिन चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर लगातार अपनी मनमानी चलाए जा रहे हैं।
साउथ अफ्रीका (Africa T20 Series) के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज से भी शमी को बाहर कर दिया गया था तो शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें टी20 स्क्वाड (Africa T20 Series) में शामिल नहीं किया जा रहा है।
लेकिन शमी अपने प्रदर्शन से लगातार अजीत और गौतम पर मुंह तोड़ तमाचा जड़ रहे हैं। बता दें कि, की शमी ने चैंपियन ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
अजित अगरकर ने टी20 के लिए फिक्स किया टीम इंडिया का कप्तान, इस खूंखार खिलाड़ी को सौंपी कमान
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर