Rahul Dravid: क्रिकेट एक वैश्विक खेल के तौर पर हर दिन बड़ा होता जा रहा है. पिछले कुछ वर्षों में लगभग दर्जनों नई टीमें आई हैं जिन्होंने अंतराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन क्षमता का प्रदर्शन किया है. नेपाल जैसी टीम का एशिया कप 2023 के लिए क्वालिफाई करना इस बात का उदाहरण है कि विश्व के छोटे देशों में भी क्रिकेट की जड़े मजबूत हो रही हैं. क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या बढ़ने का फायदा भारत और पाकिस्तान जैसे क्रिकेट के जुनूनी देशों के खिलाड़ियों को हो रहा है.
वे भारतीय टीम में मौका न मिलने या फिर कम संभावना को देखते हुए दूसरे देशों का रुख कर रहे हैं जहां उन्हें अवसर मिल रहे हैं. मौजूदा दौर में भारतीय मूल के दर्जनों खिलाड़ी अलग अलग देशों से खेल रहे हैं. ऐसे ही क्रिकेटर के बारें में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे न्यूजीलैंड का राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भी कहा जाता है. जो भारत के लिए खेल भी चुका है और अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जैसे बड़े खिलाड़ी के साथ भी ड्रेसिंग रूम साझा किया है.
न्यूजीलैंड के राहुल द्रविड़ की कहानी
न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले जीत रावल (Jeet Raval) को ऑकलैंड टीम के उनके साथी खिलाड़ी उन्हें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नाम से बुलाते हैं. 34 साल के जीत रावल ने 2016 से 2020 के बीच में न्यूजीलैंड की तरफ से 24 टेस्ट मैच खेले जिसमें 30.07 की औसत से 1,143 रन बनाए. इसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल है. घरेलू क्रिकेट वे ऑकलैंड की तरफ से खेलते हैं.
गुजरात से है इस न्यूजीलैंड खिलाड़ी का नाता
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम से मशहूर जीत रावल अब बेशक पूरी तरह न्यूजीलैंड में शिफ्ट हो चुके हैं लेकिन उनका जन्म गुजरात के अहमदाबाद में 22 सितंबर 1988 को हुआ था. बाएं हाथ के बल्लेबाज रावल को क्रिकेट का बचपन से ही शौक था. वे गुजरात की तरफ से अंडर-15 और अंडर-17 खेल चुके हैं. जब वे 16 साल के थे तब उनका परिवार ऑकलैंड शिफ्ट हो गया और उसके बाद उन्होंने ऑकलैंड से ही क्रिकेट की शुरुआत की और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय टीम तक पहुँचे. अभी भी वे ऑकलैंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. खास बात तो यह है कि वो पार्थिव पटेल, अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम भी साधा कर चुके हैं.
न्यूजीलैंड की तरफ से खेले भारतीय मूल के क्रिकेटर
भारतीय मूल के जीत रावल इकलौते नहीं हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से खेला है. ईश सोढ़ी, दीपक पटेल, जीतन पटेल, रोनी हीरा, तरुन नेथुला भी न्यूजीलैंड की नेशनल टीम की तरफ से क्रिकेट खेल चुके हैं. ईश सोढ़ी मौजूदा समय में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं.