IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा नीलामी में फ्रेंचाईजी सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ कुछ युवा खिलाड़ियों पर भी मेहरबान रही। इसमें कई खिलाड़ी ऐसा रहे जिनके लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन करियर के लिहाज से सकारात्मक साबित हो सकता है और टीम इंडिया (Team India) में वापसी के रास्ते खोल सकता है।
लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिनका अनसोल्ड जाना संन्यास की तरफ एक और कदम बढ़ाने की तरह है। चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन है वो खिलाड़ी जो आईपीएल (IPL) मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद संन्यास की घोषणा कर सकता है..
IPL 2025 में खरीदार नहीं मिलने के बाद ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) पर आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले हर कोई अपनी नजरे गड़ाए बैठा था। फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें उमेश यादव एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगे लेकिन तेज गेंदबाज के लिए ऐसा नहीं हो सका। इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला है। हालांकि नीलामी उनके वापसी के रास्ते खोल सकता था लेकिन उनका अनसोल्ड रहना संन्यास की तरफ एक कदम और आगे बढ़ाने जैसा हो सकता है।
आईपीएल में धमाल मचा चुके हैं उमेश यादव
भारतीय टीम के साथ उमेश यादव को आईपीएल का भी एक दिग्गज गेंदबाज माना जाता है। वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें तेज गेंदबाज हैं। उमेश ने आईपीएल में अभी तक 148 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 144 विकेट दर्ज हैं। लेकिन उनके लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था। पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) की तरफ से खेलते हुए उमेश ने 7 मुकाबलों में 8 विकेट ही लिए थे।
संन्यास का फैसला ले सकते हैं उमेश यादव
उमेश यादव ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेला था। उसके बाद से ही वह टीम इंडिया से बाहर है। हालांकि पिछले कुछ समय से उमेश भारतीय टीम में वापसी का रास्ता ढूंढ रहे हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) उनके लिए गोल्डन चांस की तरह था। लेकिन ऑक्शन में कोई भी खरीदार नहीं मिलने के चलते उनकी वापसी मुश्किल हो सकती है।
ऐसे में वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए 57 टेस्ट, 75 वनडे और 9 टी20आई में 170, 106 और 12 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,6,6.... इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट ने किया नया करिश्मा, वनडे में ठोका 220 रन का विस्फोटक दोहरा शतक