रणजी खेलने लायक भी नहीं बचा ये भारतीय बल्लेबाज, लेकिन रोहित-कोहली समझते थे टीम इंडिया का अगला सचिन
Published - 09 Jan 2025, 09:59 AM

Table of Contents
Team India: विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ियों में एक हैं. जिन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं. वहीं कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी से तीनों प्रारूपों में जगह पक्की कर लगी है. इन दिनों वह खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा है. भारत में जब कोई युवा खिलाड़ी कुछ अच्छी पारियां खेल देता है तो उस प्लेयर का नाम महान क्रिकेटर्स के साथ जोड़े जाने लगता है जिन्होंने पूरा जीवन क्रिकेट के लिए खपा दिया. वहीं हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी तुलना सचिन तेंदुलकर, रोहित-विराट जैसे दिग्गज से की गई. लेकिन, यह खिलाड़ी रणजी में भी खेलने के लायक नहीं है.
Team India के इस खिलाड़ी ने किया निराश
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/09/3sRhWzT0AdQYLQ4nAROc.png)
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमल गिल को ऑस्ट्रेलिया में खेली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शामिल किया गया था. लेकिन, उन्होंने इस दौरे पर काफी निराश किया और बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल. गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 पारियों में 31, 28, 1, 20 और 13 रनों की पारी खेली. उनकी इस खराब बल्लेबाजी की वजह से आगामी 2 टेस्ट से बाहर कर दिया. कई बार देखा गया है कि जब गिल से रनों की दरकार होती है तो वह रन बनाने से चूक जाते हैं और टीम को मुश्किल में फंसा देते हैं.
विराट-रोहित भी कर चुके हैं शुभमन गिल की तारीफ
शुभमन गिल टीम इंडिया (Team India) के उबरते बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने बहुत कम समय में टीम इंडिया के तीनों पारूपों में जगह बनाई. गिल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं. गिल के बार में शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बारे में पूछा गया तो इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने जमकर तारीफ की. इन्होंने अपनी कप्तानी में इस युवा बल्लेबाज को हर तरह से निखारने का मौका दिया. उन्हें भविष्य का सचिन तेंदुलकर माने जाने लगा. क्योंकि उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की.
गिल ने पिछले साल सबसे कम उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. लेकिन, अब तो हालात ऐसे हो गए हैं जैसे उनके बल्ले में जंग लग गया है. उनके बैट से रन ही नहीं निकल रहे हैं. उनके लिए गेंदबाजों का सामना करना भी मुश्किल हो गया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में मिल सकता है मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है. टीम इंडिया (Team India) को 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. उससे पहले बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है. जिसमें शुभमन गिल को चुना जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ BGT में उनके बल्ले से भले ही रन नहीं निकले हो. लेकिन, गिल का वनडे में कमाल का प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 58.20 की औसत से रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 13 अर्धशतक भी देखने को मिले.