पिछली 20 पारियों से फ्लॉप हो रहा भारत का ये बल्लेबाज, लेकिन कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में दी हुई हैं सबसे बड़ी कुर्सी
Published - 13 Dec 2025, 09:11 AM | Updated - 13 Dec 2025, 09:12 AM
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इस T20 श्रृंखला के दो T20 मुकाबले में एक में भारत ने जीत दर्ज की और दूसरे में दक्षिण अफ्रीका ने पलटवार करते हुए जीत हासिल की है। लेकिन भारतीय टीम का एक बल्लेबाज सुपर फ्लॉप है और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें एक बड़ी कुर्सी दी हुई है।
भारतीय टीम के उस खिलाड़ी की बाद की जाए तो पिछली 20 पारियों से उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उनके फॉर्म को लेकर चुपचाप बैठे हुए हैं। चलिए आपको विस्तार से उस खिलाड़ी के बारे में बताते हैं।
पिछली 20 पारियों से फ्लॉप भारत का यह खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला के शुरुआती दोनों मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे हैं। सूर्यकुमार यादव पहले मुकाबले में 12 और उसके बाद दूसरे मुकाबले में सिर्फ 5 ही रन बना सके। हाल सिर्फ इस T20 सीरीज का ही नहीं बल्कि लंबे समय से सूर्या फ्लॉप है। चिंता की बात यह है की टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें कप्तान बनाया हुआ है, और कप्तान का इस तरह से फ्लॉप होना टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है।
ड्रेसिंग रूम में Gautam Gambhir ने दी हुई है बड़ी जिम्मेदारी
टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो उनका फ्लॉप होना भारतीय टीम के लिए चिंता इस वजह से बढ़ा रहा है क्योंकि वह इस वक्त भारत की T20 फॉर्मेट की टीम के कप्तान है और दो महीने के बाद t20 विश्व कप खेला जानना है। टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उन्हें जिम्मेदारी दी है कि वह सामने से जाकर टीम को लीड करें लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं।
पिछली 20 पारियों में कुछ इस तरह के हैं आंकड़े
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात की जाए तो पिछली 20 पारियों से उनका बल्ला सुपर फ्लॉप है अगर पिछली 20 पारियों के उनके आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने कुल 227 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 13.35 का है जो अब तक जितने भी कप्तान खेले हैं उनमें सबसे न्यूनतम है। इसके अलावा उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 119.47 का है जो उनके स्टैंडर्ड के लिहाज से काफी खराब है।
सूर्यकुमार यादव कि खराब फॉर्म को लेकर टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी काफी चिंता में नजर आ रहे हैं। वह लगातार कप्तान को बैक कर रहे हैं और सूर्या और गंभीर की जोड़ी अब तक T20 फॉर्मेट में काफी सफल रही है, लेकिन अचानक से उनके बल्ले से रन ना निकल पाना गंभीर के ऊपर भी प्रेशर बना रहा है।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।