Ranji Trophy में एक ओवर में 6 छक्के लगाकर इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाया तहलका, क्रिकेट जगत में हर कोई हैरान

author-image
CAH Cricket
New Update
Ranji Trophy

Ranji Trophy: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के साथ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है। इस सीरीज में तैयारियों को लेकर भारतीय टीम के खिलाड़ी अभ्यास कैंप में अपनी तैयारियों को और मजबूत करते नजर आ रहे हैं। 

इसी बीच भारत में घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी भी चल रहा है जिसमें कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी खेलते नजर आए हैं। दलीप ट्रॉफी के खत्म होने के बाद रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की शुरूआत होगी। 

आपको बता दें 11 अक्टूबर से रणजी (Ranji Trophy) के नए सीजन की शुरूआत होने जा रही है। टीम इंडिया को रणजी से कई खिलाड़ी ऐसे मिले हैं जिन्होंने बाद में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।

आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने दा रहे हैं जिसने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में एक ही ओवर में 6 छक्के लगातार पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। 

यह भी पढ़े - टेंपो चलाने वाले के बेटे का 3 मैच खेलकर बर्बाद हो गया करियर, टीम इंडिया में वापसी के सभी दरवाजे हुए बंद

Ranji Trophy रवि शास्त्री ने बनाया था 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड

  • भारतीय टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले धाकड़ बल्लेबाज रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने साल 1985 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलते हुए एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए थे।
  • ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। आपको बता दें बड़ौदा के लेफ्ट हैंड स्पिनर तिलक राज के ओवर में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने यह कारनाम किया था। 
  • रवि शास्त्री हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के हैड कोच भी रह चुके हैं। उनके इस कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने कामयाबी के कई नए आयाम हासिल किए हैं।

कैसा रहा रवि शास्त्री का इंटरनेशनल करियर

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेला करते थे।
  • भारत के लिए उन्होंने 80 टेस्ट मैचों में 11 शतकों की मदद से 3830 रन बनाए हैं तो वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 151 विकेट भी दर्ज हैं।
  • इसी के साथ उन्होंने 150 वन डे मुकाबले खेले हैं जिसमें 3108 रन बनाए हैं और 129 विकेट हासिल किए हैं। 

कोच के तौर पर कैसा किया काम 

  • रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भारतीय टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं। उनके समय पर भारतीय टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथ में थी।
  • भारतीय टीम के कोच के तौर पर उनकी शुरूआत साल 2017 में हुई थी। साल 2019 के वर्ल्ड कप में उनके कोच रहते हुए भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।

यह भी पढ़े - श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा! RCB और CSK के 2-2 खिलाड़ियों को मौका

Ravi Shastri Ranji trophy Ranji Trophy 2024-25