6,6,6,6,6,6.... इस भारतीय बल्लेबाज की केरला टी20 लीग में आई सुनामी, 12 बॉल पर लगा डाले 11 छक्के, अंतिम 2 ओवर में 71 रन लूटे

Published - 30 Aug 2025, 08:03 PM | Updated - 30 Aug 2025, 08:22 PM

Kerala T20 League

Kerala T20 League: कहते हैं कि भारत में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी बिल्कुल भी नहीं। तभी इस देश ने विश्व को सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, सौरव गांगुली, और ना जाने कितने ही दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं, जिसका डंका वर्षो तक विश्व क्रिकेट में बजा हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले एक युवा बल्लेबाज ने केरल टी20 लीग (Kerala T20 League) में बल्ले का बल दिखाते हुए महज 12 गेंदों पर 11 सिक्स लगा दिए, जबकि अंतिम दो ओवरों में रनों की बारिश करते हुए 71 रन लूट लिए। विपक्षी टीम के लिए आउट ऑफ सिलेबस आए इस खिलाड़ी ने मैदान पर मौजूद दर्शकों का चौकों-छक्कों से खूब मनोरंजन किया। चलिए आपको भी बताते हैं इस धाकड़ खिलाड़ी के बारे में।

बल्लेबाज ने मचाया कहर

केरल क्रिकेट लीग 2025 (Kerala T20 League) के 19वें मुकाबले में फैंस को मैदान पर कुछ ऐसा करिश्मा देखने को मिला, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। हालांकि दर्शकों के लिए यह मैच पूरा पैसा वसूल शो रहा, जिसमें केरल के 28 वर्षींय बल्लेबाज ने क्रीज पर कदम रखते ही आतंक मचाना शुरू कर दिया।

केरल क्रिकेट लीग 2025 (Kerala T20 League) में अडानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स बनाम कालीकट ग्लोबस्टार के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मैच में कालीकट ग्लोबस्टार ने पहले बैटिंग करते हुए एक समय पर 18 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर केवल 115 रन बनाए थे।

इस स्थिति में टीम 150 पार करना भी बेहद मुश्किल लग रहा था, जबकि उस समय मध्यक्रम बल्लेबाज सलमान निजार भी 13 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद पारी के 19वें ओवर में सलमान ने रौंद्र रूप धारण किया, और अनुभवी तेज गेंदबाज बासिल थम्पी के एक ओवर में पांच सिक्स जड़ दिए, जबकि अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर उन्होंने इस ओवर में कुल 31 रन बटोर लिए।

छह गेंदों पर जड़े छह छक्के

बासिल थम्पी को रिमांड पर लेने के बाद सलमान निजार ने अडानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स (Kerala T20 League) की ओर पारी का आखिरी ओवर डालने आए अभिजीत प्रवीण को भी नहीं बख्शा। दाएं हाथ के मध्य गति के तेज गेंदबाज अभिजीत प्रवीण के सामने बल्लेबाजी कर रहे सलमान ने पहली गेंद को लॉन्ग-ऑफ की ओर सिक्स मार दिया।

इसके बाद दूसरी गेंद वाइड रही, जबकि तीसरी गेंद लेकर आए अभिजीत ने नो बॉल फेंक थी, जिसपर बल्लेबाजों ने दो रन दौड़ लिए। अब, इसके बाद सलमान निजार ने अभिजीत प्रवीण की लगातार पांच गेंदों पर पांच सिक्स लगाकर, इतिहास रच दिया।

सलमान ने अभिजीत के इस ओवर में वाइड और नो बॉल के समेत कुल 40 रन बटोर लिए, और अपनी टीम को 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 186 के विशालकाय स्कोर तक पहुंचा दिया। वहीं, सलमान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पारी के अंतिम दो ओवर में 71 रन बना दिए।

330 के स्ट्राइक रेट से करी कुटाई

सलमान निजार ने इस मुकाबले में अडानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स (Kerala T20 League) के गेंदबाजों की कुटाई 330 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से की थी। एक समय सलमान ने 13 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद अगली 13 गेंदों पर उन्होंने तूफान मचा दिया।इस मैच में सलमान ने कुल 26 गेंदों का सामना किया था, जिसमें उन्होंने नाबाद 86 रन की पारी खेली थी, जबकि उनकी इस विस्फोटक पारी में 12 सिक्स शामिल थे।

वहीं, इस दौरान उनके बल्ले से एक भी चौका नहीं निकला था। इस मैच में विध्वंस बल्लेबाजी का परिचय देने वाले सलमान ने 330.77 के स्ट्राइक रेट से 86 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसके काफी वर्षो तक याद रखा जाएगा।

6,6,6,6,6,6.... CSK के बल्लेबाज ने काटा बवाल, गेंदबाजों की लगाई लंका, इतनी गेंदों में बना डाली 'फिफ्टी'

Kerala T20 League में पहले भी खेल चुके हैं ऐसी पारियां

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब सलमान निजार के बल्ले से ऐसी तूफानी पारी देखने को मिली है। इससे पहले केरल क्रिकेट लीग 2025 (Kerala T20 League) में उन्होंने बल्ले का दम दिखाते हुए कई बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं। सलमान ने इससे पहले 26 गेंदों पर नाबाद 48 रन की नाबाद पारी खेली थी, जबकि एक मैच में वह 34 गेंदों पर नाबाद 51 रन भी बना चुके हैं।

इस सीजन निजार ने एक मैच में सिर्फ 44 गेंदों पर 77 रन ठोक दिए थे। बता दें कि, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने सलमान निजार का ट्रायल लिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2026 के ऑक्शन में वह येलो आर्मी के खेमे में जाते हैं, या फिर अन्य फ्रेंचाइजी उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाती हैं। हालांकि, उनके इस प्रदर्शन के बाद उनपर ऑक्शन (Kerala T20 League) में पैसों की बारिश होना तो अभी से तय माना जा रहा है।

6,6,6,6,6,6.... संजू सैमसन की बल्ले ने उगली आग, गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, 31 गेंदों में ठोके 144 रन

Tagged:

chennai super kings Calicut Globstars Kerala Cricket League 2025 salman nizar
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सलमान निजार केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने केरल के लिए अभी तक, 32 फर्स्ट क्लास, 26 लिस्ट ए और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं।

अडानी तिरुवनंतपुरम रॉयल्स के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए सलमान निजार ने सिर्फ 26 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 12 सिक्स मारे थे।

केरल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सलमान निजार ने आईपीएल 2025 के बीच सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ट्रायल दिया था। मगर उनकी इस पारी को देखने के बाद उन्हें येलो आर्मी के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।