एशिया कप 2025 के बीच इस भारतीय ऑलराउंडर ने देश छोड़ने का किया फैसला, इंग्लैंड की टीम से खेलेगा अब क्रिकेट

Published - 12 Sep 2025, 11:33 AM | Updated - 12 Sep 2025, 11:40 AM

England

England : भारतीय टीम एशिया कप 2025 खेलने में व्यस्त हैं। भारतीय टीम ने अपने पहले मुक़ाबले में मेज़बान यूएई को 9 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। अब टीम का अगला मैच पाकिस्तान से होगा। इसी बीच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने चौंकाने वाला कदम उठाया है।

इस भारतीय खिलाड़ी ने देश छोड़कर इंग्लैंड (England) की टीम से खेलने का फैसला किया हैं। अब यह ऑलराउंडर एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को बीच में छोड़कर इंग्लैंड (England) की टीम के लिए क्रिकेट खेलेगा। आइये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला ?

एशिया कप में भारतीय टीम को बीच में छोड़ England के लिए खेलेगा क्रिकेट

सयुंक्त अरब अमीरात में जहाँ भारतीय टीम एशिया कप खेल रही हैं। वही एशिया कप के बीच में इस भारतीय ऑलराउंडर ने देश छोड़कर इंग्लैंड (England) की टीम के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया हैं। हम बात कर रहे हैं भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जिन्होंने इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया हैं। एशिया कप में सुंदर भारतीय टीम के साथ बतौर रिज़र्व खिलाड़ी टीम में जुड़े हुए हैं।

इस काउंटी टीम का हिस्सा बनेंगे सुंदर

एशिया कप के दौरान ही वाशिंगटन सुंदर ने काउंटी चैंपियनशिप के आखिरी दो राउंड के लिए हैम्पशायर काउंटी क्रिकेट क्लब से करार किया है। हैम्पशायर की टीम 15 से 18 सितंबर तक कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड, टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ खेलेगी, जबकि 24 से 27 सितंबर तक यूटिलिटा बाउल में उनका मुकाबला सरे से होगा। सुंदर लगभग तीन साल बाद काउंटी क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इससे पहले साल 2022 में लंकाशायर की ओर से रेड और वाइट बॉल के दोनों प्रारूपों में हिस्सा लिया था।

सुंदर को लेकर हैम्पशायर ने दी प्रतिक्रिया

वाशिंगटन सुंदर हैम्पशायर की ओर से समरसेट और सरे के खिलाफ होने वाले मुकाबलों में खेलते नज़र आएंगे। उन्हें टीम से जोड़ने के बाद हैम्पशायर क्रिकेट ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह साइनिंग हमारे लिए बिल्कुल तय थी। स्वागत है वाशी! भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आखिरी दो मैचों में रोज़ एंड क्राउन का हिस्सा बनेंगे।”

इस मौके पर हैम्पशायर के क्रिकेट निदेशक गाइल्स व्हाइट ने भी अपनी खुशी जताई। उन्होंने कहा, “वाशिंगटन सुंदर को काउंटी चैंपियनशिप के लिए टीम में शामिल करना हमारे लिए बेहद ख़ुशी की बात है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था और हमें भरोसा है कि समरसेट और सरे के खिलाफ होने वाले इन महत्वपूर्ण मैचों में वह टीम के लिए अहम योगदान देंगे।”

England दौरे पर सुंदर ने किया था शानदार प्रदर्शन

सुंदर हाल ही में इंग्लैंड (England) के खिलाफ खेले गए प्रमुख पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारत का हिस्सा थे। इस सीरीज़ में उन्होंने टीम को 2-2 की बराबरी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 25 वर्षीय ऑलराउंडर, जिन्हें गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले टीम मैनेजमेंट का खास समर्थन प्राप्त है,इंग्लैंड (England) के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के पाँच में से चार टेस्ट मैचों में खेले।

हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद लगातार चारों मैचों में उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया। बल्लेबाज़ी में सुंदर ने आठ पारियों में 47.33 की औसत से 284 रन बनाए, जिसमें ओल्ड ट्रैफर्ड में खेली गई उनकी मैच बचाने वाली शतकीय पारी भी शामिल रही। वहीं गेंदबाज़ी में उन्होंने 38.57 की औसत, 3.64 की इकॉनमी और 63.57 के स्ट्राइक रेट से 7 विकेट झटके।

एशिया कप में भारतीय टीम ने धमाकेदार अंदाज़ में किया आगाज़

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने मेज़बान यूएई को 9 विकेट से हराया। गेंदबाज़ी में कुलदीप यादव ने कमाल करते हुए सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट झटके और यूएई की पूरी टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर में मैच जीत लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर 20 रन जोड़े और कप्तान सूर्यकुमार यादव 7 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप यादव को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। अब फैन्स की नज़रें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी हैं।



ये भी पढ़े : 48 घंटे पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, तिलक, अक्षर...

Tagged:

Washington Sundar ENGLAND Asia Cup 2025 England County Championship

वाशिंगटन सुंदर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाज़ी में ऑफ-स्पिन और बल्लेबाज़ी में तेज़ रन बनाने के लिए जाने जाते हैं।

वाशिंगटन सुंदर इंग्लैंड की काउंटी टीम हैम्पशायर से खेलेंगे।