"एक दिन तो ये होना ही था..", Rohit Sharma के संन्यास लेने पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया चौंका देने वाला बयान

Published - 08 May 2025, 04:53 PM | Updated - 08 May 2025, 04:55 PM

Sourav Ganguly Reacts To Rohit Sharma S Sudden Test Retirement BCCI Work Is To Support The Player

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिटायरमेंट लेना लगातार सवालों के घेरे में है। इंग्लैंड सीरीज से ठीक पहले हिटमैन ने टेस्ट करियर को अलविदा कर दिया है। सोशल मीडिया पर फैंस सवाल उठा रहे हैं कि उनके हाथों से कप्तानी छिनी जा रही थी, इसी के चलते बल्लेबाज ने रिटायरमेंट का फैसला कर लिया। अब इस मामले में सौरव गांगुली ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने सभी को चौंकाने वाली बात कहते हुए कहा कि किसी को तो खेल छोड़ना ही थी।

Rohit Sharma के संन्यास पर सौरव गांगुली ने क्या कहा?

Rohit Sharma Retirement ICC Did Special Thank You Post For Hitman

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आखिरकार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई खिलाड़ियों को सपोर्ट करता है। रोहित को कप्तान बनाते समय उनसे बेहतरीन कप्तान बनने की उम्मीद की गई थी, जोकि सही साबित भी हुई। उन्होंने टीम इंडिया को विश्वकप जीता और चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम की। लेकिन इसी के साथ ही सौरव गांगुली ने ये भी कहा कि किसी को तो खेल छोड़ना ही था। हिटमैन के संन्यास को लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि

'वो भारत के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन किसी को खेल छोड़ना ही होगा। मेरी शुभकामनाएं उन्हें, उनका करियर अच्छा रहा, वो भारत के लिए वनडे और आईपीएल खेलेंगे। बीसीसीआई का काम खिलाड़ियों का समर्थन करना है। जब मैं बीसीसीआई का हिस्सा था, तो हमें लगा कि वो भारत के लिए एक बेहतरीन कप्तान होंगे और वो बने भी। हमने उनके नेतृत्व में विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टेस्ट क्रिकेट जीता।'

Rohit Sharma ने कहा था सपोर्ट के लिए शुक्रिया

बीती शाम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करके रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने अपने ऑफीशियल इंस्टग्राम पर अपनी टेस्ट डेब्यू कैप की फोटो शेयर की और लिखा कि 'सभी को नमस्कार, मैं बस ये बताना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।'

Rohit Sharma के बाद कौन होगा कप्तान?

भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज से पहले ही रोहित ने कप्तानी छोड़ दी है। ऐसे में अब कप्तानी की रेस में शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम शामिल है। बता दें, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की शुरुआत होने वाली है।

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के लिए इस दिग्गज ने किया फोर्स! नहीं तो इंग्लैंड दौरे पर होते कप्तान

Tagged:

Rohit Sharma Sourav Ganguly team india Ind vs Eng bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.