New Update
Jasprit Bumrah: मौजूदा वक्त में जसप्रीत बुमराह भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के नंबर 1 गेंदबाज़ हैं. हाल ही में बुमराह ने विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम की जीत में अहम किरदार प्ले किया था. आज जसप्रीत करोड़ों भारतवासी की प्रेरणा भी बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमे जसप्रीत बुमराह के स्टाइल में एक लड़की गेंदबाज़ी कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
Jasprit Bumrah के स्टाइल में लड़की ने किया कमाल
- जसप्रीत अब लड़कों के अलावा लड़कियों की भी प्रेरणा बन चुके हैं. इसका अंदाज़ा आप इस वीडियो के ज़रिए लगा सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की स्कूल ड्रेस में नेट पर गेंदबाज़ी कर रही है.
- लड़की को बुमराह के स्टाईल में हुबहू गेंदबाज़ी करते हुए देखा जा सकता है. लड़की का रनअप से लेकर गेंदबाज़ी करने का तरीका और फॉलो थ्रू भी बुमराह से मैच खाता है. इंटरनेट पर इस वीडियो को खासा पसंद किया जा रहा है. यूज़र्स तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो-
Jasprit Bumrah is inspiring the next generation of Indian cricketers. 👌
- An all time Great in World cricket. pic.twitter.com/s3Fenm91MZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 17, 2024
विश्व कप में मचाया था धमाल
- बात तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)की करें तो उन्होंने हाल ही में टी-20 विश्व कप 2024 में खेले गए मुकाबले में कमाल की गेंदबाज़ी की.
- पूरे टूर्नामेंट में बुमराह ने शानदार खेल दिखाया और भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने के लिए उम्दा प्रदर्शन किया. बुमराह की गेंदबाज़ी ने कई मैच में भारत की वापसी कराई.
- खासकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में. इस मैच में बुमराह ने हारी हुई बाजी को भारत के नाम करवाया था. टूर्नामेंट में उन्होंने खेले गए 8 मैच में 15 विकेट हासिल किया. उनके शानदार स्पेल को इतिहास हमेशा याद करेगा.
रेस्ट पर हैं बुमराह
- विश्व कप के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुमराह को आराम दिया है. उन्हें हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 और वनडे सीरीज़ में भी आराम दिया गया था.
- माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज़ में भी बुमराह को आराम दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: एक साथ इस मैच में खेल चुके हैं एमएस धोनी और अकमल, दोनों ने मिलकर ली थी गेंदबाजों की रिमांड, बनाए थे खूब रन